Maruti Suzuki New MPV: मारुति सुजुकी इस पूरे साल कई नए वाहनों के लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. जिसमें से जिम्नी और फ्रोंक्स के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. लेकिन इसके साथ ही कंपनी बाजार में टोयोटा की नई इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित अपनी नई एमपीवी को बाजार में लाकर एक बड़ा दांव खेलने वाली है. यह मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार होगी. 


खूब पसंद की जा रही है ये एमपीवी 


टोयोटा ने हाल ही में अपनी इनोवा हाईक्रॉस को देश में लॉन्च किया है और बड़ी संख्या में बुकिंग के साथ इस कार को लोगों ने काफी पसंद किया है. कुछ चुनिंदा शहरों में इनोवा हाईक्रॉस की डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है. 


जल्द आएगा मारुति वर्जन


कुछ ही महीनों बाद हमें Innova Hycross का मारुति वर्जन देखने को मिलेगा. इनोवा हाइक्रॉस एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जिसमें एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ कई नए फीचर्स और काफी अलग डिजाइन देखने को मिला है. यह उम्मीद की जा रही है कि इसके मारुति वर्जन में भी मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन और फीचर्स के साथ पेट्रोल इंजन मिलेगा. हालांकि इसके स्टाइल में काफी अंतर देखने को मिलेगा, जो कि इनोवा हाइक्रॉस से पूरी तरह से अलग होगा. इसमें एक अलग ग्रिल, हेडलैंप/डीआरएल डिजाइन के साथ एक नया फ्रंट-एंड मिलेगा. साथ ही इसमें नए एलॉय व्हील भी दिए जाएंगे. यह कंपनी की सबसे महंगी कार होगी, हालांकि इसकी कीमत इनोवा हाइक्रॉस से मिलती जुलती हो सकती है. लेकिन यह ग्रैंड विटारा के मुकाबले महंगी होगी. 


जल्द लॉन्च होगी जिम्नी और फ्रोंक्स


मारुति सुजुकी जल्द ही आने वाले महीनों में जिम्नी और फ्रोंक्स को लॉन्च करने वाली है.  इनोवा हाइक्रॉस के मारुति वर्जन को नेक्सा डीलरशिप पर बेचा जा सकता है और इसकी लॉन्चिंग इस त्योहारी सीज़न के आसपास हो सकती है. यह प्रीमियम एमपीवी कार होगी, जो 15-25 लाख रुपये के प्राइस रेंज में आ सकती है.


यह भी पढ़ें :- एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही है बंपर छूट, 16,259 रुपये तक का होगा फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI