Maruti S-Cross Discontinued: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने देश में अपनी एस-क्रॉस (S-Cross) कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. इसे साल 2015 में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. S-Cross मारुति की फ्लैगशिप क्रॉसओवर थी, और नेक्सा डीलरशिप के तहत बेचीं जाने वाली पहली कार थी. मारुति ने हाल ही में अपनी ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. कंपनी ने एस-क्रॉस को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है, साथ ही इस कार को वेबसाइट से भी हटा दिया है. साल 2015 के अगस्त में इसे लॉन्च किया गया था. इस कार का मुकाबला अपने सेगमेंट की रेनो डस्टर, हुंडई की क्रेटा जैसी कारों से था.


एस-क्रॉस इंजन 


2015 में इसे दो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उतारा गया था. 89hp के लिए 1.3-लीटर मल्टीजेट इंजन, वहीं दूसरे विकल्प में 117hp के लिए 1.6-लीटर डीजल दिया गया था. एस-क्रॉस की बिक्री में पिछले काफी समय से गिरावट दर्ज की जा रही थी यही वजह है कि कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है और इसे अपनी वेबसाइट से हटा दिया है. अब यह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. हाल ही में मारुति ने अपनी नई ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.


2017 में मिला था अपडेट 


मारुति ने एस-क्रॉस को 2017 में एक मिड-साइकिल अपडेट दिया था, जिसमे बीएमडब्ल्यू जैसी नोज ग्रिल दी देखने को मिली थी. यहां पर बता दें कि एस-क्रॉस का डीजल वेरियंट AMT ट्रांसमिशन के साथ नहीं आता था. मुख्य वजह रही है कि मार्केट में बढ़ते कॉम्पटिशन के चलते कस्टमर अब इसे पसंद नहीं कर रहे थे लिहाजा इसकी बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी.


यह भी पढ़ें :-


Cars Discount Offers: इस त्यौहार इन शानदार कारों पर मिल रहे तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, जल्दी करें, कहीं मौका हाथ से निकल न जाए


Electric Two-Wheeler's: बिना ड्राइविंग लइसेंस चला सकेंगे ये टू-व्हीलर, नहीं कटेगा चालान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI