नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई S Cross Petrol को लॉन्च कर दिया है. इस नई कार में 1.5 लीटर का इंजन लगा है. इसके अलावा इसके डिजाइन और फीचर्स में भी थोड़ा नयापन देखने को मिलता है.
मारुति सुजुकी S-Cross Petrol के वेरिएंट की कीमतें
- S-Cross Petrol SIGMA: 8.39 लाख रुपये
- S-Cross Petrol DELTA: 9.60 लाख रुपये
- S-Cross Petrol ZETA: 9.95 लाख रुपये
- S-Cross Petrol ALPHA: 11,15,500 लाख रुपये
- S-Cross Petrol DELTA AT: 1,083,500 लाख रुपये
- S-Cross Petrol ZETA AT: 1,118,500 लाख रुपये
- S-Cross Petrol ALPHA AT: 1,239,000 लाख रुपये
इंजन
नई S-Cross Petrol में 1.5 लीटर K-सीरिज BS6 पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 77 KW की पावर 138Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. माइलेज की बात की जाए तो यह कार मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ यह 18.55 kmpl की माइलेज देती है जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 18.43kmpl की माइलेज देती है.
नई S-Cross Petrol के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो ORVM, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जोकि ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं. मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में ब्रेक एनर्जी रिजनरेशन, टॉर्क असिस्ट फंक्शन, और इंजन आइडल स्टॉप / स्टार्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
Hyundai Creta से होगा मुकाबला
नई S-Cross Petrol का भारत में मुकाबला Hyundai Creta से होगा. Creta में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन मिलता है जिसमें 5 वेरिएंट मिलेंगे. जिसमें E, EX, S, SX और SX (O) शामिल हैं. नई Creta की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है.
Hyundai ने नई Creta को तीन इंजन ऑप्शन में उतारा है, Creta में तीन ड्राइव मोड्स (Eco, Comfort & Sport)मिलेंगे. नई Creta को पांच वेरियंट्स E, EX, S, SX और SX (O) में उपलब्ध है. Creta में फीचर्स काफी सारे मिलेंगे. इसमें स्पेस ठीक है, सामान रखने के लिए इसके बूट में भी जगह अच्छी है. इतना ही नहीं इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खूब ध्यान रखा है.
यह भी पढ़ें
जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले ये हैं टॉप 5 स्कूटर्स, जानिए कौन है सबसे आगे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI