Maruti की 31km से ज्यादा की माइलेज वाली S-Presso CNG जल्द होगी लॉन्च, सेंट्रो को मिलेगी चुनौती
मारुति सुजुकी S-Presso के चारों वेरियंट में CNG ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. कार के डिजाइन और इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्मता कंपनी मारुति सुजुकी अब अपनी लोकप्रिय कार S-Presso का CNG वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल ऑटो एक्सपो में S-Presso के CNG मॉडल से पर्दा उठाया था. कंपनी इस कार को अपने ग्रीन मिशन के तहत पेश करेगी. किया था.
माना जा रहा है कि S-Presso के चारों वेरियंट में CNG ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. कार के डिजाइन और इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉन्च कर देगी.
आपको बात दें कि मारुति सुजुकी ने S-Presso पेट्रोल को पिछले साल भारत में लॉन्च किया था. यह कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आई थी. और लागातार इसे काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है. मारुति सुजुकी ने S-Presso CNG में फैक्टरी फिटेड CNG किट को लगाया है. इस नए मॉडल में भी 998cc का तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है. लेकिन अभी इसकी पावर और टॉर्क के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक S-Presso CNG की माइलेज 31.59 km/kg होगी.
माना जा रहा है कि पावर और टॉर्क, इसके पेट्रोल मॉडल की तुलना में कम ही होंगे, मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट में 67 bhp पावर और 90NM का टॉर्क मिलता है, इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. जानकारी के लिए बता दें कि ऑटो एक्सपो में S-Presso CNG वेरिएंट को केवल दिखाया गया है. बाकी फीचर्स की जानकारी जल्द ही सामने आ जाएगी, और तभी इसकी कीमत का अंदाजा भी मिलेगा.
फीचर्स की बात करें तो कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयर बैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, साइड बॉडी क्लैडिंग और पावर स्टीयरिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, और एसी जैसे फीचर्स मिलेंगे.इस समय मौजूदा पेट्रोल S-Presso की कीमत 3.71 लाख रुपये से लेकर 4.99 लाख रुपये तक है. मैन्युअल गियर बॉक्स के अलावा इसमें AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. S-Presso CNG वेरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है.
Santro CNG से होगा मुकाबला मारुति S-Presso CNG का असली मुकाबला हुंडई Santro से होगा, यह कार अपने स्टाइल और स्पेस के लिए जानी जाती है.इस कार में 1086cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 69PS की पावर देता है. कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है. Santro की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 4.57 लाख रुपये से लेकर 6.20 लाख रुपये के बीच है. इस कार में स्पेस अच्छा और 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं. इस कार 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ है, इसके अलावा यह कार CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है. Santro CNG की कीमत 5,84,790 से लेकर 6,20,290 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें
नए इंजन के साथ नई मारुति स्विफ्ट हो सकती है लॉन्च, हुंडई ग्रैंड i10 से होगा मुकाबला