Maruti S-Presso का जलवा बरकरार, छोटे शहरों में सबसे ज्यादा डिमांड
पिछले साल सितम्बर में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी S-Presso का जलवा छोटे शहरों में बरकरार है, कंपनी ने अभी तक 31,000 से भी ज्यादा यूनिट्स बेच दी है.
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने पिछले साल S-Presso को भारत में लॉन्च किया था. अपने स्पोर्टी डिजाइन, कीमत और बढ़िया परफॉरमेंस की वजह से यह कार लोगों को काफी पसंद आ रही है. भारत में S-Presso मेट्रो सिटी के अलावा छोटे शहरों में भी खूब पसंद की जा रही है.
कंपनी ने भारत में इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था और अब तक इसकी 31,000 से भी ज्यादा यूनिट्स बेच दी हैं. कंपनी के मुताबिक छोटे शहरों में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है, जहां इसकी 48 फीसदी डिमांड टायर 2 और टायर 3 शहरों से है. ज्यादा डिमांड की वजह इस कॉम्पैक्ट डिजाइन का होना है यह एक मिनी एसयूवी जैसी भी लगती है. इतना ही नहीं इसमें स्पेस अच्छा है और ड्राइव मजेदार बनती है.
मारुति S-Presso की कीमत
इस कार की कीमत 3.80 लाख रुपये से लेकर 4.91 लाख रुपये तक जाती है. इसमें चार वेरियंट मिलते हैं जोकि Standard, LXI, VXI, और VXI+ हैं. इसके अलावा इसमें 6 कलर्स का ऑप्शन मिलता है. फिलहाल यह सिर्फ पेट्रोल इंजन में उतारी गई है.
मारुति S-Presso का इंजन
बात इंजन की करें तो नई S-Presso में 1.0-लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 67hp की पावर और 90Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) गियरबॉक्स से लैस है.
मारुति S-Presso के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर स्टैण्डर्ड हैं. इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम भी सभी वेरियंट में मिलते हैं. इसमें एयरबैग्स का भी ऑप्शन मिलता है .
इस कार का सीधा मुकाबला रेनॉ क्विड और डैटसन गो जैसी कारों से होगा. परफॉरमेंस के लिहाज से यह एक बेहतर कार साबित हुई है..सिटी और हाइवे पर यह य निराश होने का मौका नहीं देती.
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, बजाज चेतक से होगा मुकाबला