S-Presso Limited Edition: साल 2022 के खत्म होते होते कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट की अपनी कार एस-प्रेसो का एक लिमिटेड एडिशन मॉडल पेश किया है. एस-प्रेसो का 'एक्स्ट्रा' नामक लिमिटेड एडिशन इसके रेगुलर मॉडल के मुकाबले कई अधिक खूबियों और कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आया है. कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए इस कार का एक टीजर जारी किया है, जिसमें दिख रहे तस्वीरों के आधार पर यह पता चलता है कि इस लिमिटेड एडिशन एस-प्रेसो के कॉस्मेटिक अपग्रेड में सिल्वर फिनिश में एक नई फ्रंट स्किड प्लेट, सिल्वर फिनिश इंसर्ट के साथ प्लास्टिक डोर क्लैडिंग और व्हील आर्च के लिए प्लास्टिक क्लैडिंग जैसे बदलाव किए गए हैं. 


इंटिरियर में भी हुआ है बदलाव


लिमिटेड एडिशन एस-प्रेसो एक्स्ट्रा के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें अंदर डोर पैनल और डैशबोर्ड पर एक स्पेशल सीट अपहोल्स्ट्री और नए फ्लोर मैट के साथ रेड इंसर्ट दिए गए हैं. कंपनी ने सिर्फ इस 'एक्स्ट्रा' लिमिटेड एडिशन की आधिकारिक ही घोषणा की है, इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.  


इंजन


एस-प्रेसो कंपनी की कुछ कम बिकने वाली कारों में से एक है. इसके एक्स्ट्रा लिमिटेड एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह ही एक 1-लीटर डुअल-जेट, डुअल-वीवीटी, के-सीरीज़ इंजन मिलने की उम्मीद है. यह इंजन 64 hp की पॉवर और 85 Nm का टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसमें मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. लेकिन, अभी कुछ दिनों पहले ही ग्लोबल-एनकैप क्रैश टेस्ट के अनुसार इस कार की केवल 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग ही प्राप्त हुई है. 


कितनी होगी कीमत?


एस प्रेसो 'एक्स्ट्रा' लिमिटेड एडिशन के लिए कंपनी ने अभी कीमतों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इसके रेगुलर मॉडल के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है, इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि लिमिटेड एडिशन की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है. 


रेनो ट्राइबर से होता है मुकाबला


Renault Triber में एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 bhp की पॉवर और 96 Nm का टार्क जनरेट करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी यूनिट का विकल्प मिलता है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.75 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो करें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI