उत्तर प्रदेश में CNG कारों की बिक्री पर Maruti Suzuiki का खास जोर, देशभर में बनेंगे 10 हजार स्टेशन
पिछले कुछ सालों में मारुती सुजुकी की सीएनजी कारों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. वहीं अब कंपनी के लाइनअप में दो सीएनजी कारें हैं, जिन्हें फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को देशभर में खासकर उत्तर प्रदेश के बाजारों में सीएनजी कारों की बिक्री में तेज वृद्धि की उम्मीद है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2,80,000 से अधिक सीएनजी कारों की बिक्री का लक्ष्य रखा है. मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने मारुति सुजुकी के एक नए शोरूम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सीएनजी कारों की बिक्री में वृद्धि को देखते हुए सरकार की योजना 2025 तक देशभर में सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ाकर 10,000 पर पहुंचाने की है.
CNG कारों की बिक्री में हुआ इजाफा
शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक मौजूदा समय में कंपनी के 14 कार ब्रांड्स में से आठ ब्रांड में सीएनजी उपलब्ध है. उत्तर प्रदेश में मारुति की सीएनजी कारों की बिक्री 2016-17 में 8,464 कारों की थी जो बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 22,695 पर पहुंच गई. श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2020-21 में मारुति की कारों की कुल बिक्री में सीएनजी कारों का योगदान करीब 11.4 प्रतिशत पर पहुंच गया जो वर्ष 2019-20 में महज 7.4 प्रतिशत था.
Maruti Suzuki लॉन्च करेगी दो नई CNG कारें
कंपनी दो नई CNG कारें लॉन्च करने की तैयारी में है. Dzire CNG सेगमेंट में मारुति सुजुकी काफी बढ़िया मानी जाती है. माना जा रहा है कि इस साल कंपनी फेस्टिव सीजन के आस-पास मारुति सुजुकी डिजायर का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. बताजा जा रहा है कि ये कार बहुत किफायती होगी. जानकारों के अनुसार इन दोनों कारों के सीएनजी वेरिएंट, पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 90,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक महंगे हो सकते हैं. मारुती के मौजूदा सीएनजी कार मॉडल की तरह यह दोनों कारें भी लगभग 30 से 32 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज दे सकती हैं.
New Maruti Suzuki Celerio CNG
कंपनी ने इस साल Maruti Suzuki Celerio का नेक्सट जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी. इस नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. कंपनी इसमें कई फीचर्स मौजूद मॉडल वाले ही दे सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इसका नया मॉडल मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगा. इसकी कीमत भी मौजूद मॉडल के मुकाबले 90 हजार से एक लाख रुपये के बीच ज्यादा हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Second Hand Car Tips: अगर सेकंड हैंड कार खरीदने का है प्लान, तो जान लीजिए यह जरूरी बातें
Ola Electric Scooter में मिलेगा कार वाला ये खास फीचर, 15 अगस्त को होगा लॉन्च