Maruti Eeco: कछुआ चाल से बिक रही थी मारुति की ये कार, अब 'बिक गए इतने यूनिट, निकल गयी सबसे आगे'
कंपनी अपनी इस कार के लिए पेट्रोल पर 19.71 किलोमीटर/लीटर का माइलेज और सीएनजी पर 26.78 किलोमीटर/किलो माइलेज का दावा करती है, जो ARAI प्रमाणित है.
Maruti Eeco Sales Record: देश की शीर्ष कार निर्माता कंपनी मारुति ग्राहकों की डिमांड को काफी बेहतर तरीके से समझती है. यही वजह है कि मारुति अपनी सबसे किफायती 7 सीटर कार मारुति इको के 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पूरा करने में सफल रही. आगे हम मारुति इको में दिए जाने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.
2010 में हुई थी शुरुआत
मारुति ने अपनी 7 सीटर कार मारुति सुजुकी इको को 2010 में लॉन्च किया था. जिसने 2023 की शुरुआत में ही कंपनी ने इस कार के 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य हासिल कर लिया. मारुति को अपनी इस कार के पहले पांच लाख यूनिट्स की बिक्री करने में 8 साल लगे, लेकिन अगले पांच लाख यूनिट्स की बिक्री कंपनी ने पूरे पांच साल का समय भी नहीं लगा.
कितनी
मारुति अपनी इस कार की बिक्री 5.25 लाख रुपये से लेकर 6.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में करती है.
4 वेरिएंट में उपलब्ध
ये कार चार ट्रिम्स के साथ उपब्ध है. जिसमें 5 सीटर स्टैंडर्ड (O), 5 सीटर एसी (O), फाइव सीटर एसी सीएनजी (O) और 7 सीटर स्टैंडर्ड (O) है. इस कार की बाजार हिस्सेदारी 94% से अधिक है और 10 लाख से ज्यादा ग्राहक इसे खरीद चुके हैं.
माइलेज
कंपनी अपनी इस कार के लिए पेट्रोल पर 19.71 किलोमीटर/लीटर का माइलेज और सीएनजी पर 26.78 किलोमीटर/किलो माइलेज का दावा करती है, जो ARAI प्रमाणित है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी अपनी इस कार में डिजिटलाइज्ड स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायलर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, मैनुअल एसी, 12 वोल्ट का चार्जिंग सॉकेट, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देती है.
इनसे होता है मुकाबला
मारुति की इको कार का मुकाबला जिन गाड़ियों से होता है, उनमें टाटा की टाटा ऐस गोल्ड एलेक्स बीएस6 और महिंद्रा जीतो प्लस पेट्रोल बीएस6 है.