Maruti Suzuki Brezza CNG: घरलू बाजार में मारुति के पास सबसे ज्यादा सीएनजी गाड़ियां हैं, जिसमें एक नाम और जुड़ने वाला है. कंपनी अपनी इस कार को जनवरी 2023 में देश में हुए ऑटो एक्सपो में भी पेश कर चुकी है. कंपनी ने ब्रेजा के सीएनजी मॉडल को खरीदने का इंतजार कर रहे ग्राहकों से बुकिंग लेना शुरू कर दी है. इसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या आधिकारिक डीलरशिप के जरिये बुक किया जा सकता है. ब्रेजा के नए मॉडल को ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं इस कार से मुकाबला करने वाली कारों में टाटा, हुंडई और महिंद्रा की कारें शामिल है.
जल्द होगी लॉन्चिंग
मारुति ने ब्रेजा सीएनजी मॉडल को अपनी वेबसाइट पर अक्टूबर में ही लिस्ट कर दिया था, जिससे इसका सीएनजी वर्जन आना तय हो गया था. वहीं इसकी बुकिंग ओपन होते ही, इस कार की जल्द लॉन्चिंग की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस कार को मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ, इसे चार वेरिएंट में लॉंन्च किया जा सकता है.
मारुति ब्रेजा सीएनजी पावर ट्रेन
ब्रेजा 2022 मॉडल में K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5L पेट्रोल इंजन जो 6000rpm पर 102hp की अधिकतम पावर और 4400rpm पर 137NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जो लगभग 20 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 25-30 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम हो सकता है, लेकिन इसके पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले पावर ट्रेन में कुछ कमी देखने को मिल सकती है.
मारुति ब्रेजा सीएनजी फीचर्स
नई ब्रेजा में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,सराउंड सेंस वाला ARKAMYS साउंड सिस्टम, ओवर द टाइम अपडेट, वॉयस असिस्ट, टीएफटी कलर डिस्प्ले MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, चार्जिंग पॉइंट, क्रुइस कंट्रोल के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स के तौर पर HUD 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर्स और एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे.
इनसे होगा मुकाबला
मारुति की ब्रेजा को कड़ी टक्कर देने वाली कारों में टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा की एक्सयूवी300 जैसी कारों का नाम है.
यह भी पढ़ें- अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये एसयूवी और एमपीवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI