Maruti Jimny 5-Door: मारुति जिम्नी 5-डोर का प्रोडक्शन हुआ स्टार्ट, कंपनी को पहले ही मिल चुकी है 25,000 गाड़ियों की बुकिंग
Maruti Jimny: कंपनी अपनी इस ऑफ रोड कार को ग्रैंड विटारा से नीचे प्लेस करेगी और इसका मुकाबला महिंद्रा की थार से होगा. जबकि थार 3-डोर ऑप्शन के साथ आती है और जिम्नी 5-डोर वर्जन है.
Maruti Jimny 5-Door Variant Production: मारुति जिम्नी उन गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जिनका 2023 में बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अब इसकी लॉन्चिंग लगभग पास है और अगले महीने यानि जून में देखने को मिल सकती है. कंपनी ने अपनी इस एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.
जिम्नी के इस 5-डोर वेरिएंट को कंपनी अपने गुरुग्राम प्लांट में बनाएगी. इस एसयूवी को कंपनी शोरूम पर भेजने से पहले ही ऑटो एक्सपो में दिखा चुकी है. कंपनी अपनी इस कार के लिए पहले से ही लगभग 25,000 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त कर चुकी है. इस एसयूवी का 5-डोर वर्जन प्रैक्टिकल तौर पर ज्यादा बेहतर है, जिससे ऑफ रोड पर सफर करते समय बेहतर अनुभव किया जा सकेगा.
इंजन
मारुति जिम्नी 4X4 को 1.5L पेट्रोल पावर ट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक के साथ पेश की जाएगी. 5-डोर वेरिएंट वाली इस कार को एक्सपोर्ट भी किया जायेगा.
कीमत
इस कार की कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपये के आस पास देखने को मिल सकती है.
फीचर्स
वहीं इसमें दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसके टॉप वेरिएंट में शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. जिम्नी की बिक्री कंपनी नेक्सा आउटलेट के जरिये करेगी. अगर इसमें मिलने वाले कलर की बात करें तो, इसे 7 कलर ऑप्शन के साथ, 5 मोनोटोन शेड और 2 ड्यूल टोन शेड विकल्प में खरीदा जा सकेगा. ऑफ रोड कार होने के बाद भी मारुति जिम्नी एचडी डिस्प्ले के साथ 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल और एंड्राइड कनेक्टिविटी और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
मुकाबला
कंपनी अपनी इस ऑफ रोड कार को ग्रैंड विटारा से नीचे प्लेस करेगी और इसका मुकाबला महिंद्रा की थार से होगा. जबकि थार 3-डोर ऑप्शन के साथ आती है और जिम्नी 5-डोर वर्जन है.
यह भी पढ़ें :- हुंडई ने किया अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा, अगले दस सालों में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी