Car Export to Japan: जापान में बिकेंगी Made In India कारें, पीयूष गोयल बोले- समय बदल रहा है!
Made In India Cars Exported to Japan: मेड इन इंडिया प्रोडक्ट की अब विदेशी बाजार में धूम मचने वाली है. गुजरात के बंदरगाह से जापान के लिए करीब 1600 से ज्यादा एसयूवी को एक्सपोर्ट किया जा रहा है.
Made In India Cars: भारत सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मारुति सुजुकी से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में पीयूष गोयल ने मारुति सुजुकी के भारत में ही बनाकर तैयार किए प्रोडक्ट की तारीफ की है. मारुति सुजुकी 1600 यूनिट्स से ज्यादा मॉडल्स को एक्सपोर्ट करने जा रही है.
क्यों है ये मेड इन इंडिया मॉडल खास?
मारुति सुजुकी एक जापानी ऑटोमेकर कंपनी है. दरअसल, पहली बार ऐसा हो रहा है कि मारुति सुजुकी भारत में बनाकर तैयार की गई गाड़ियों को अपने ही देश जापान में एक्सपोर्ट कर रही है. मारुति सुजुकी 1600 से ज्यादा एसयूवी को भारत में बनाकर तैयार कर चुकी है और अब इन वाहनों को कवर करके एक्सपोर्ट करने की तैयारी भी की जा चुकी है.
View this post on Instagram
पीयूष गोयल ने कहा- समय बदल रहा है
पीयूष गोयल ने एक्सपोर्ट के लिए तैयार गाड़ियों की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस पोस्ट के साथ केबिनेट मंत्री ने लिखा है कि ये एक गर्व का पल है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि 1600 से ज्यादा मेड इन इंडिया एसयूवी को जापान में एक्सपोर्ट किया जा रहा है.
पीयूष गोयल ने भारत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार ऐसी कई पॉलिसी लेकर आई है, जिससे पिछले एक दशक में देश की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा मिला है. देश में ही वर्ल्ड क्लास क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाने के साथ ही इसने ब्रांड इंडिया के नाम को भी बनाने में मदद की है.
मारुति फ्रोंक्स हुई एक्सपोर्ट
मारुति सुजुकी इंडिया अपने फ्रोंक्स मॉडल को भारत से जापान एक्सपोर्ट कर रही है. गुजरात के पिपावा पोर्ट से इन गाड़ियों को जापान भेजा जा रहा है. साल 2016 में कंपनी ने बलेनो को एक्सपोर्ट किया था. वहीं बलेनो के बाद फ्रोंक्स अब कंपनी का दूसरा मॉडल है, जिसे एक्सपोर्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें