Maruti Suzuki Jimny: कितनी सेफ्टी रेटिंग के साथ आएगी 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी? समझ लीजिये
5-Door Maruti Suzuki Jimny: लॉन्चिंग के बाद घरेलू बाजार में 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी ऑफ रोड गाड़ियों से होगा.
Maruti Suzuki Jimny Safety Rating: मारुति की ऑफ रोड कार मारुति सुजुकी जिम्नी को लॉन्च होने में अब कुछ दिन ही बाकी बचे हैं. इस एसयूवी के बारे में इसकी कीमत से भी ज्यादा चर्चा इसकी सेफ्टी रेटिंग को लेकर चल रही है. 5-डोर जिम्नी को पहली बार ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. जिसकी मजबूत बनावटी स्ट्रक्चर ने हमें काफी प्रभावित किया.
क्या होगी सेफ्टी रेटिंग?
इसकी सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो, यूरोप में 3-डोर जिम्नी को 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गयी है. 2018 में 3-डोर जिम्नी ने एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 73% और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 84% का स्कोर हासिल किया था. इसके लिए जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया था. वह 3-डोर वेरिएंट था. हालांकि इसके 5-डोर वेरिएंट की सेफ्टी रेटिंग आना अभी बाकी है. उदहारण के लिए ब्रेजा GNCAP सेफ्टी रेटिंग में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त कर चुकी है. जोकि 3-डोर जिम्नी यूरोप NCAP के मुकाबले काफी मजबूत है.
सेफ्टी फीचर्स
अगर इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी में 6 एयरबैग, लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल (LSD) ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा और एबीएस ईबीडी जैसे फीचर्स दिए जायेंगे. इसके अलावा ये ऑल ग्रिप टेक्नोलॉजी के साथ आएगी जो इसे प्रॉपर 4X4 एसयूवी की लाइन में खड़ा करती है. 4WD आपको 2WD पर शिफ्ट करने का भी ऑप्शन देता है. इसके साथ ही इसमें 4L ड्राइव मोड भी मौजूद है.
इंजन
ये एसयूवी स्टार्ट स्टॉप फीचर के साथ के-सीरीज 1.5l इंजन के साथ आएगी, जिसमें मैनुअल और आटोमेटिक दोनों ऑप्शन उपलब्ध दिए जायेंगे. इसके मैनुअल ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आएगा. इसकी कीमत का खुलासा कंपनी अगले महीने करेगी. हम जल्दी ही इस कार को ड्राइव करेंगे.
इनसे होगा मुकाबला
लॉन्चिंग के बाद घरेलू बाजार में 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी ऑफ रोड गाड़ियों से होगा.