Maruti Suzuki Grand vitara Electric Hybrid Price Hike: सोमवार को मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा के इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वेरिएंट में पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए अलार्म फीचर की पेशकश की है, जिसके चलते इसकी कीमत में कंपनी की तरफ से 4,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. आगे हम इसकी जानकारी डिटेल में देने जा रहे हैं 


ड्राइवर और पैदल यात्री की होगी सेफ्टी 


कंपनी ने अपनी ग्रैंड विटारा के इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वेरिएंट में ध्वनिक वाहन चेतावनी प्रणाली (AVAS) को जोड़ने की घोषणा की है. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक नियामक फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए बताया, कि इस टेक्नोलॉजी के चलते ड्राइवरों और पैदल चलने वालों को गाड़ी की उपस्थिति के बारे में पता चल सकेगा. जिससे दोनों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.


5 फीट होगी रेंज


ग्रैंड विटारा में जोड़ा गया ये सेफ्टी फीचर लो-लेवल अलर्ट साउंड उत्सर्जित करेगा, जो पांच फीट दूर तक सुना जा सकेगी. जिससे पैदल चलने वालों और आस-पास मौजूद अन्य ड्राइवरों को पता चल सकेगा, कि उनके आसपास कोई गाड़ी है. कंपनी के मुताबिक, पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस फीचर को जोड़ने के बाद ग्रैंड विटारा आने वाले नियमों के मुताबिक हो जाएगी.


17 जुलाई से लागू होंगी नई कीमतें


कंपनी की तरफ से बढ़ायी गयीं ग्रैंड विटारा के इन वेरिएंट्स की कीमत 17 जुलाई, 2023 से लागू होगी, जिसमें 4,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. कंपनी अपनी ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार को 18.29 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक कीमत पर बिक्री करती है.


इनसे होता है मुकाबला


मारुति की नई हाइब्रिड ग्रैंड विटारा का मुकाबला मार्केट में मौजूद टोयोटा हाईराइडर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशॉक, एमजी एस्टर और निसान किक जैसी गाड़ियों से होता है.


यह भी पढ़ें- Okinawa Okhi 90 EV: लॉन्च हो गया ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI