नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2019-20 में सबसे ज्यादा छोटी कार ऑल्टो (Alto) की बिक्री है. बिक्री के मामले में ऑल्टो ने स्विफ्ट, डिजायर और बलेनो जैसी कारों को पीछे छोड़ा है. एंट्री लेवल कार सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा पॉपुलर कार है, क्योंकि कम कीमत, ज्यादा माइलेज और कम मेंटेनेंस कॉस्ट की वजह से ग्राहकों को यह कार पसंद आती है. इतना ही नहीं साल भर इस कार पर अच्छा डिस्काउंट भी मिलता ही रहता है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो की कीमत 2.95 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है. इंजन की बात करें तो इसमें 796cc का BS6 पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 47hp की देता है. इसका माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है. ऑल्टो में CNG वर्जन भी मिलता है. CNG मोड पर यह कार 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. कार में स्पेस ठीक है लेकिन 4 लोग ही इसमें आसानी से बैठ सकते हैं. डिजाइन में के मामले में यह निराश नहीं करती. इसके अलावा कंपनी ने इसमें बेहतर क्वालिटी का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से यह कार लम्बे समय तक साथ निभाती है.मारुति सुजुकी ऑल्टो का सीधा मुकाबला kwid और RediGo से ही है.
kwid और RediGo से है असली मुकाबला
मारुति सुजुकी ऑल्टो का सीधा मुकाबला Renault kwid और datsun RediGo से होगा. ये दोनों ही कारें भी एंट्री लेवल सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हैं. Renault kwid की कीमत 2.92 लाख रुपए से शुरू होती हैं, जबकि datsun RediGo की कीमत 2.79 लाख रुपये से शुरू होती है. स्पेस के मामले में ये दोनों कारें ठीक हैं लेकिन ये ऑल्टो के मुकाबले उतनी बेहतर नहीं है.
यह भी पढ़ें
ये हैं भारत की बेस्ट 1000cc पेट्रोल इंजन वाली कारें, कम कीमत और ज्यादा माइलेज का भरोसा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI