नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने अपनी अपने छोटी और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto BS6 को अब S-CNG ऑप्शन में भी लॉन्च कर दिया है. नई Alto BS6 S-CNG एक किलो CNG में 31.59 किलोमीटर की माइलेज देने वाला दावा करती है. जानते हैं इसकी कीमत और अन्य खूबियों के बारे में-
कीमत और वेरिएंट्स
नई Alto BS6 सिर्फ LXi और LXi (O) वेरिएन्ट्स में मिलेगी, बात कीमत की करें तो Alto BS6 LXi S-CNG वर्जन की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 4,32,700 रुपये रुपये रखी है जबकि Alto BS6 LXi (O) S-CNG वर्जन मी दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 436,300 रुपये रखी है.
हर मौसम में बेहतर परफॉरमेंस का वादा
कंपनी के सभी S-CNG वाहन ड्यूल इंटरडिपेंडेंट ECUs (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) और इंटेलीजेंट इंजेक्शन सिस्टम से लैस हैं. इन वाहनों को विशेष रूप से ट्यून किया जाता है ताकि ये हर तरह से रास्तों और मौसम में बेहतर परफॉरमेंस दे सकें.
इस मौके पर मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स, शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हम लगातार ऐसे प्रोडक्ट्स बनाने का प्रयास करते हैं जो तकनीकी रूप से उन्नत और पर्यावरण के अनुकूल हैं. Alto BS6 S-CNG को खासतौर पर बेहतर परफॉरमेंस, सेफ्टी, टिकाऊ इंजन और बेहतर माइलेज के लिए ही बनाया है.
किफायती इंजन
बात इंजन की करें तो इस कार में 796cc का, 3 सिलिंडर इंजन लगा है जो 30.1kW की पावर और 60Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स से लैस है. यह इंजन माइलेज के लिहाज से बेहद किफायती है, साथ ही इसकी परफॉरमेंस निराश नहीं होने देती.
एक लाख से ज्यादा बिक चुकी है कार
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी भारत में पहले ही एक लाख से अधिक BS6 से लैस Alto की बिक्री कर चुकी है, और यह लगातार 15 वर्षों से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. छोटे परिवार और पहली बार खरीदने वालों को alto काफी पसंद आती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI