इन सस्ती कारों पर मिल रही 40000 तक की छूट, जानें क्या हैं ऑफर
अप्रैल के महीने में मारुति सुजुकी के अलावा रेनॉ और डैटसन की कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप इस महीने इन सस्ती कारों को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इन पर क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
![इन सस्ती कारों पर मिल रही 40000 तक की छूट, जानें क्या हैं ऑफर Maruti Suzuki Alto, Datsun Redi-Go and Renault Kwid getting discount in April, know price and offers इन सस्ती कारों पर मिल रही 40000 तक की छूट, जानें क्या हैं ऑफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/437b572cef995e34dd135a51edb10f3e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कार लेने का ख्वाब हर कोई देखता है. अगर आपका भी ये सपना है तो आपके पास इस सपने को पूरा करने का बढ़िया मौका है. दरअसल मारुति सुजुकी की सस्ती कारों पर इस महीने डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसके बाद अब आप सस्ती कारों को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. कंपनी इन कारों पर डिस्काउंट दे रही है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स में ये ऑफर अलग-अलग हैं. ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही है. आइए जानते हैं किस कार पर क्या ऑफर हैं.
Datsun Redi-Go
अगर आप अप्रैल में यानी इस महीने Datsun Redi-Go को घर लाते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको इस कार पर 37,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. साथ ही डैटसन की इस कार पर 7,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. कार की दिल्ली एक्स-शोरूम में कीमत 3,83,800 रुपये से शुरू होती है.
Renault Kwid
Renault Kwid को अप्रैल के महीने में खरीदने पर 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. साथ ही इस पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. Renault Kwid की दिल्ली के एक्स-शोरूम कीमत 3,18,100 रुपये से शुरू है.
Maruti Suzuki Alto
Maruti Suzuki की इस पॉपुलर कार Alto को भी सस्ते दाम में इस महीने घर ला सकते हैं. इस महीने कंपनी इस कार पर 36,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 17,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. साथ ही इस पर 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. Maruti Suzuki Alto की की शुरुआती कीमत दिल्ली के एक्स-शोरूम में 2,99,800 रुपये है.
ये भी पढ़ें
देश में जल्द ही धूम मचाएंगे ये लग्जरी कारें, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Hyundai Alcazar ने भारत में दी दस्तक, जानें फीचर्स से लेकर इंजन तक सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)