Maruti Suzuki Alto K10: 5 लाख से भी कम कीमत वाली इस कार के दीवाने हैं लोग, 25 किमी का है माइलेज
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 कंपनी की सबसे जबरदस्त कार मानी जाती है. ये कार 25 किमी के आस-पास का माइलेज प्रदान करती है. वहीं इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है.
Maruti Suzuki Alto K10: मारुति सुजुकी इंडिया देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मानी जाती है. इन गाड़ियों को लोग शानदार माइलेज और कम कीमत के चलते खूब पसंद किया जाता है. इसी बीच कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी ऑल्टो के10 देश में खूब पसंद की जाती है. वहीं इस कार की कीमत 5 लाख रुपये से कम है. साथ ही ये कार शहर और छोटी फैमली के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन मानी जाती है.
दमदार इंजन
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में कंपनी ने 1.0 लीटर 3 सिलेंडर वाला इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 66 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.
इस कार में सीएनजी का भी विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार कार का पैट्रोल वेरिएंट करीब 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है. वहीं इस कार का सीएनजी वेरिएंट 33 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है.
शानदार फीचर्स
अब मारुति सुजुकी की इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में एसी, फ्रंट पावर विंडो, पार्किंग सेंसर, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, एडजस्टेबल हेडलैंप, हैलोजन हैडलैंप, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, डुअल एयरबैग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.
आसान किस्तों में ले आएं घर
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 को आप आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. अगर आप इस कार को खरीदने के लिए 1.35 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं बैंक से आपको 3.15 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा. वहीं इस लोन पर बैंक 9 प्रतिशत का ब्याज वसूलेगी. अब 7 सालों के लिए इस अमाउंट को चुकाने के लिए आपको प्रति माह 5000 रुपये ईएमआई के रुप में चुकाने होंगे. मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 के बाजार में Std, LXi, VXi और VXi+ जैसे चार वेरिएंट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 6.46 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा ये भारतीय बाजार की सबसे सस्ती और माइलेज कार की श्रेणी में शुमार है.
यह भी पढ़ें: Hybrid Cars: पैट्रोल और डीजल के मुकाबले हाइब्रिड गाड़ियां क्यों देती हैं ज्यादा माइलेज, ये है वजह