Maruti Suzuki Alto K10 Impressive Export: जब भी किसी सस्ती कार के बारे में बात होती है तो हमारे जहन में एक ही नाम आता है और वो मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) है. यह कार हमेशा से ही ग्राहकों के बीच काफी फेमस रही है. अब देश तो छोड़िए इस कार का विदेश में भी कम जलवा नहीं है. 


इस कार ने सितंबर 2024 में घरेलू बाजार में 8 हजार 655 यूनिट्स बेची है और टॉप 10 में अपनी जगह हासिल की है. एक्सपोर्ट की बात की जाए तो इसमें भी कार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 442 यूनिट्स एक्सपोर्ट की हैं. सितंबर 2023 में यह आंकड़ा सिर्फ और सिर्फ 43 यूनिट्स था. 


मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 6.46 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा ये भारतीय बाजार की सबसे सस्ती और माइलेज कार की श्रेणी में शुमार है.


सुजुकी ऑल्टो K10 का पावरट्रेन और फीचर्स


मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में कंपनी ने 1.0 लीटर 3 सिलेंडर वाला इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 66 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.


इस कार में सीएनजी का भी विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार कार का पैट्रोल वेरिएंट करीब 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है. वहीं इस कार का सीएनजी वेरिएंट 33 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है.


अब मारुति सुजुकी की इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में एसी, फ्रंट पावर विंडो, पार्किंग सेंसर, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, एडजस्टेबल हेडलैंप, हैलोजन हैडलैंप, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, डुअल एयरबैग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.


यह भी पढ़ें:-


दीवाली पर फैमिली के चाहिए कोई बेस्ट 7-सीटर कार? 6 लाख रुपये में ये रहा अच्छा ऑप्शन 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI