Maruti Alto K10 Price: मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियों में Alto K10 एंट्री लेवल कार है, जोकि देश की सस्ती कार है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 3 लाख 99 हजार रुपये है. कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर इसकी कीमत और ज्यादा कम हो जाती है. CSD पर इस कार पर लगने वाली GST कम देनी पड़ती है, जोकि देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए होता है. इन्हें 28% के बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है. 


सिविल शोरूम पर ऑल्टो K10 STD 1L 5MT की एक्स शोरूम कीमत 3 लाख 99 हजार रुपये है, सीएसडी पर इसकी कीमत 3 लाख 25 हजार 220 रुपये है. इसके VXI + 1L AGS की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 80 हजार रुपये है. जबकि CSD एक्स शोरूम पर इसकी कीमत 4 लाख 81 हजार 287 रुपये है. इस तरह यहां से 98 हजार 713 रुपये तक का टैक्स  बचाया जा सकता है.


किस वैरिएंट की कितनी है कीमत? 


ऑल्टो K10 LXI 1L 5MT वैरिएंट की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 83 हजार 500 रुपये है. इसकी CSD एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 101 रुपये है. इसकी CSD ऑन रोड कीमत 4 लाख 64 हजार 376 रुपये है. 


ऑल्टो K10 VXI 1L 5MT वैरिएंट के एक्स शोरूम की कीमत 5 लाख 4 हजार रुपये है. इसके CSD एक्स शोरूम की कीमत 4 लाख 13 हजार 362 रुपये है. इसकी CSD ऑन रोड कीमत 4 लाख 79 हजार 870 रुपये है. 


ऑल्टो K10 कार के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स


मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में कंपनी ने 1.0 लीटर 3 सिलेंडर वाला इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 66 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में सीएनजी का भी विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार कार का पैट्रोल वेरिएंट करीब 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है. इस कार का सीएनजी वेरिएंट 33 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है.


कंपनी ने इस कार में एसी, फ्रंट पावर विंडो, पार्किंग सेंसर, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, एडजस्टेबल हेडलैंप, हैलोजन हैडलैंप, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, डुअल एयरबैग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.


यह भी पढ़ें:-


किसी ख्वाब से कम नहीं है पाकिस्तान में Rolls Royce खरीदना! कीमत इतनी कि याद आ जाएगी नानी 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI