Maruti Suzuki Alto K10 on CSD Price: देश में जब भी सस्ती कार की बात होती है तो सबसे ऊपर मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का नाम आता है. अब मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को देश के जवानों के लिए CSD के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में मारुति सुजुकी ऑल्टो कार काफी सस्ती मिल रही है, क्योंकि गाड़ी पर लगने वाली जीएसटी पर बड़ी छूट दी जा रही है. 


मारुति ने हाल ही में ऑल्टो K10 सीएसडी की कीमतों को अपडेट किया है. यहां हम मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 कैंटीन की कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम कीमतों से करने जा रहे हैं ताकि इस बात का पता लग सके कि सैनिकों को इस कार भी कितनी बचत हो सकती है. 


दोनों कीमतों में कुल कितना अंतर? 


मारुति ऑल्टो K10 की CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना करने से पता चलता है कि एक्स-शोरूम की तुलना में ऑल्टो K10 की एक्स-शोरूम कीमतें 75 हजार रुपये से 90 हजार रुपये तक कम हैं. 


मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के 1.0L पेट्रोल-मैनुअल के LXI वेरिएंट की CSD कीमत की बात की जाए तो यह 4 लाख 17 हजार 823 रुपये है. वैसे इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 4 लाख 93 हजार 500 रुपये है. इस तरह इस मॉडल पर 75 हजार 677 रुपये का अंतर है.


किस वेरिएंट पर कितना अंतर? 


1.0L पेट्रोल-मैनुअल के VXI वेरिएंट का CSD प्राइस 4 लाख 29 हजार 597 रुपये है, जिसपर पूरे 84 हजार 903 रुपये का अंतर है. VXI प्लस वेरिएंट पर 87 हजार 916 रुपये का अंतर देखने को मिलता है. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के 1.0L पेट्रोल-ऑटोमैटिक के VXI वेरिएंट पर 88 हजार 575 तक का अंतर तो वहीं VXI Plus पर सबसे ज्यादा 90 हजार 329 रुपये का अंतर है. 1.0 CNG-मैनुअल वेरिएंट के VXI वेरिएंट पर पूरे 87 हजार 565 रुपये का अंतर है. 


मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर वाला इंजन मिलता है. ये इंजन 66 बीएचपी की मैक्सिमम पावर के साथ 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.



यह भी पढ़ें:-


10 लाख के बजट में Maruti Brezza और Nexon में से किसे खरीदना बेहतर? यहां जानें डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI