Maruti Suzuki Alto Price in Pakistan: भारत कई मायनों में पाकिस्तान से आगे है. पाकिस्तान मंहगाई की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहता है. यहां कई चीजों के रेट भारत से दोगुना है. पाकिस्तान में रोजमर्रा के सामान की रेट लिस्ट इंटरनेट पर दिखती रहती है, जिससे यहां के खराब हालातों के बारे में पता चलता रहता है, 


क्या आप यह जानते हैं कि पाकिस्तान में भारत की सबसे सस्ती कार की कीमत क्या होगी? अगर आप यह नहीं जानते तो हम आपको इसके बारे में बता देते हैं. 


अगर भारत की बात करें तो यहां मारुति कार की शुरुआत पौने चार लाख रुपये से हो जाती है और 5 लाख रुपये तक के मॉडल मौजूद हैं. यह कीमत भारत में कार के एक्स शोरूम के हिसाब से है हालांकि कुछ टैक्स इंश्योरेंस के बाद कीमत बढ़ भी सकती है. 


पाकिस्तान में कितनी है ऑल्टो कार के सभी वेरिएंट की कीमत?


कहा जा सकता है कि भारत में 4 लाख रुपये के आस-पास की राशि में ऑल्टो कार खरीदी जा सकती है. पाकिस्तान में इस ऑल्टो कार की कीमत के बारे में बात करें तो पाकिस्तानी रुपये के हिसाब से यह कीमत बेहद ज्यादा है. 


सुजुकी पाकिस्तान वेबसाइट के मुताबिक, पाकिस्तान में Alto VX की कीमत 23 लाख 31 हजार रुपये है. इसके अलावा Alto VXR कार 27 लाख 7 हजार रुपये, Alto VXR-AGS कार 28 लाख 94 हजार, Alto VXL-AGS कार 30 लाख 45 हजार रुपये में मिलती है.


इस तरह आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान में ऑल्टो कार करीब 30 लाख रुपये से भी ज्यादा की कीमत में मिल रहे हैं. हालांकि, भारत और पाकिस्तान की करेंसी में भी काफी फर्क है. भारत का एक रुपया 3 रुपये 32 पैसे के बराबर है. ये रेट रविवार (11 अगस्त) के हिसाब से हैं. 


यह भी पढ़ें:-


किसी ख्वाब से कम नहीं है पाकिस्तान में Rolls Royce खरीदना! कीमत इतनी कि याद आ जाएगी नानी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI