100 किलो तक कम होगा नई Alto का वजन, 30 km माइलेज के साथ कीमत भी होगी कम!
New Alto K10 Kerb Weight: मारुति सुजुकी के प्रोडक्शन शुरू करने के बाद ऑल्टो में अब तक कई चेंजेस देखने को मिलते हैं. खासकर ऑल्टो ने कर्ब वेट में बड़ा बदलाव किया है.

New Maruti Suzuki Alto to Shed 100 kgs: इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी की कारों को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी की एंट्री लेवल कार मारुति ऑल्टो K10 है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4 लाख 23 हजार रुपये है. अब इस कार को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया गया है. ये कार देश की मोस्ट सेलिंग कार है.
कंपनी के प्रोडक्शन शुरू करने के बाद ऑल्टो में अब तक कई चेंजेस देखने को मिलते हैं. खासकर ऑल्टो ने कर्ब वेट में बड़ा बदलाव किया है. अब खबर ये है कि मारुति सुजुकी अपनी 10वीं जनरेशन ऑल्टो का वजन करीब 100 किलोग्राम कम करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजुकी 2026 में नई 10वीं पीढ़ी की ऑल्टो पेश कर सकती है.
नई जनरेशन ऑल्टो का कितना वजन होगा?
मारुति सुजुकी ने जब पहली जनरेशन ऑल्टो को लॉन्च किया था, तब उसका वजन 545 किलोग्राम था. अब कंपनी की ऑल्टो की 9वीं जनरेशन है, जिसका वजन 680 किलोग्राम है. सुजुकी एक बार फिर नई जनरेशन ऑल्टो का वजन लगभग 580 किलोग्राम हो जाएगा. कंपनी इसका वजन कम करने के लिए कार में इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग कम्पोनेंट में वजन में हल्के मैटेरियल का यूज कर सकते हैं. वजन कम होने से न्यू ऑल्टो का माइलेज भी और बेहतर हो जाएगा. इसके साथ ही कीमत भी कम हो सकती है.
नए अपडेट के साथ लाई गई Maruti Alto K10
मारुति ऑल्टो के10 को बड़े अपडेट के साथ लाया गया है. मारुति की इस कार में पहले केवल फ्रंट डुअल एयरबैग्स लगे मिलते थे. लेकिन अब इस गाड़ी में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही कार में रियर पार्किंग सेंसर्स, पीछे बैठे पैसेंजर्स के लिए रियर सीट बैल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन का फीचर भी शामिल है.
जापानी ऑटोमेकर्स ने इस कार में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया है. मारुति ऑल्टो में 998 cc K10C पेट्रोल इंजन लगा है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 5,500 rpm पर 49 kW की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 89 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. गाड़ी के इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है. मारुति की कार में 27 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया है. ये कार पेट्रोल के साथ ही CNG में भी मार्केट में शामिल है.
यह भी पढ़ें:-
20 मिनट में चार्ज हो जाएगी ये 500 km रेंज देने वाली EV, इस बॉलीवुड डायरेक्टर ने खरीदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
