कमाई के मामले में इस कार ने सबको पछाड़ा, जानें कौनसी हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें
लॉकडाउन खुलने के बाद कार कंपनियों के प्लांट के साथ-साथ शोरूम भी खुल गए हैं और धीरे-धीरे कारों की बिक्री में इजाफा होने लगा है. आइए जानते हैं पिछले महीने किस कार ने की कितनी यूनिट बिकीं.
नई दिल्ली: कोरोना काल में ऑटो इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर लौटती नजर आ रही है. जहां जून में कारों की बिक्री थोड़ी कम रही थी वहीं जुलाई में इसमें सुधार देखने को मिला है. इसमें सबसे बढ़िया प्रदर्शन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने किया है. पिछले महीने मारुति की कई कारों ने जबरदस्त कमाई की है. आइए जानते हैं टॉप 10 कारों के बारें जो सबसे ज्यादा बिकी हैं.
1. Maruti Suzuki Alto पिछले महीने सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में मारुति की पॉप्युलर कार ऑल्टो 13,654 यूनिट बिक्री के साथ टॉप पर रही. पिछले साल जुलाई की तुलना में इस साल ऑल्टो की बिक्री में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साल 2019 के जुलाई में ऑल्टो की 11,577 यूनिट बिकी थीं.
2. Maruti Suzuki WagonR इस मामले में दूसरे नंबर पर मारुति की ही वैगन आर है. जुलाई में इस कार की 13,515 यूनिट बिकी हैं. हालांकि पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस साल वैगनआर की बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है.
3. Baleno इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी मारुति की ही कार है. मारुति बलेनो की जुलाई में 11,575 यूनिट बिकीं. अगर पिछले साल की बात करें तो जुलाई 2019 में बलेनो की 10,482 यूनिट बिकी थीं, जिसके मुकाबले इस बार जुलाई में इसकी सेल्स में करीब 10 फीसदी का इजाफा हुआ है.
4. Hyundai Creta हुंडी की पॉपुलर एसयूवी क्रेटा की जुलाई में 11,549 यूनिट बिकी थीं. पिछले साल जुलाई की तुलना में क्रेटा की बिक्री में भारी इजाफा देखने को मिला है. इस साल क्रेटा की बिक्री 75 प्रतिशत तक बढ़ गई है. पिछले साल जुलाई में सिर्फ 6,585 क्रेटा ही बिकी थीं.
5. Maruti Suzuki Swift पांचवे नंबर पर इस सूची में मारुति की स्विफ्ट है. पिछले महीने जुलाई में स्विफ्ट की 10,173 यूनिट की बिक्री हुई. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल जुलाई इस कार की बिक्री 20 फीसदी तक कम हुई है. पिछले साल जुलाई में 12,677 स्विफ्ट बिकी थीं.
6. Maruti Suzuki Dzire इस साल जुलाई में 9,046 यूनिट की बिक्री के साथ ये कार छठे नंबर पर काबिज है. पिछले साल जुलाई में डिजायर की 12,923 यूनिट बिकी थीं, जिसकी तुलना में इस साल डिजायर की बिक्री करीब 30 प्रतिशत तक घटी है.
7. Maruti Suzuki Ertiga कमाई के मामले में मारुति की ये कार सातवें नंबर है. जुलाई में इसकी 8,504 यूनिट बिकी थीं. जुलाई 2019 में इसकी 9,222 यूनिट बिकी थीं. साल 2019 के मुकाबले इसकी बिक्री 8 प्रतिशत तक घट गई है.
8. Maruti Suzuki Eeco इस लिस्ट में मारुति की यह वैन 8वें नंबर पर है. इस साल जुलाई में 8,501 मारुति ईको बिकी हैं. वहीं पिछले साल जुलाई में इसकी 9,814 यूनिट बिकी थीं. पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 13 फीसदी की गिरावट आई है.
9. Hyundai i10 हुंडई की इस हैचबैक की पिछले महीने 8,368 यूनिट बिकीं. जुलाई 2019 से अगर तुलना करें तो इसकी बिक्री में करीब 65 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. पिछले साल जुलाई में ग्रैंड i10 की 5,081 यूनिट बिकी थीं.
10. Kia Seltos इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर है किआ मोटर्स की यह पॉप्युलर एसयूवी किआ सेल्टॉस. इस साल जुलाई में इस कार की 8,270 यूनिट बिकी थीं.