देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अब अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार 'ऑल्टो' का नया वेरिएंट बाज़ार में उतारा है. कंपनी ने नए फीचर्स के साथ VXI+ वेरिएंट को अब ऑल्टो में शामिल कर दिया है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में...


ऑल्टो VXi+ के फीचर्स


ग्राहकों को ज्यादा सहूलियत और बेहतर ड्राइविंग अनुभव देने के लिए मारुती सुजुकी ने ऑल्टो में नया VXi+ वेरिएंट  शामिल किया है जिसमें स्मार्टप्ले स्टूडियो (17.8 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम) लगा दिया है, यह एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD,रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमांडर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.


ऑल्टो के 38 लाख से ज्यादा ग्राहक


इस बारे में मारुति सुजुकी इंडिया (मार्केटिंड एंड सेल्स) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने एक स्टेटमेंट में कहा कि नई ऑल्टो VXI+ में  ग्राहकों को अच्छा ड्राइविंग अहसास देने के लिए स्मार्टप्ले स्टूडियो लगाया है. ऑल्टो VXI+ भी ऑल्टो की विरासत को आगे बढ़ाएगी, यह कार लगातार 15 वर्षों से भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार है. मौजूदा समय में ऑल्टो के 38 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं.


किफायती इंजन


इंजन की बात करें तो ऑल्टो में 796cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 35.3 kW की पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांशमिशन से लैस है. आपको बता दें कि कार में BS6 इंजन लगा है जोकि किफायती होने के साथ-साथ शानदार परफॉरमेंस करता है. एक लीटर में यह कार 22.05 किलोमीटर की माइलेज देता है.


इनसे होगा मुकाबला


खराब रास्तों के लिए कार के फ्रंट में मैरफर्शन स्ट्रीट सस्पेंशन और रियर में 3-लिंक रिगिड एक्स्ले ससपेंशन लगे हैं. इसके फ्रंट टायर्स में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. ऑल्टो का सीधा मुकाबला रेनो क्विड और डैटसन रेडीगो से है. देखने होगा इन नए फीचर्स के साथ यह कार ग्राहकों को कितना पसंद आती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI