Hybrid Cars: पिछले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस कई कारों की इंट्री देखने को मिली है. जिसमें होंडा सिटी हाइब्रिड, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर शामिल हैं. जिससे बाजार इन कारों को संख्या में इजाफा देखने को मिला है. हालांकि अभी यह तकनीक भारत में अपने शुरुआती चरण में है, और आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, क्योंकि डीजल इंजन वाले वाहन धीरे धीरे बाजार से खत्म हो रहे हैं. जल्द ही मारुति सुजुकी और होंडा मोटर्स देश में अपनी दो नए हाइब्रिड कार मॉडल्स को लाने वाली है, इसमें मारुति एक एमपीवी और होंडा एक एसयूवी को लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं कैसी होंगी ये कारें.   


नई होंडा मिडसाइज हाईब्रिड एसयूवी


होंडा की नई मिड साइज एसयूवी जून 2023 में ग्लोबल मार्केट में आएगी, इसके बाद इसकी भारत में लॉन्चिंग की जाएगी. यह नया मॉडल सिटी सेडान वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसके भारत स्पेक मॉडल में अधिकांश डिजाइन एलिमेंट इसके ग्लोबल मॉडल से मिलते जुलते होंगे. इसकी लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर हो सकती है. इसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा. इसमें कोई डीजल इंजन नहीं मिलेगा. इसे 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा. इसमें फीचर्स के तौर पर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, 360 डिग्री कैमरा और कई एयरबैग देखने को मिलेंगे. इसकी संभावित कीमत 12 लाख रुपये से 19 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.  


मारुति हाइब्रिड एमपीवी


मारुति सुजुकी, इस साल के अंत तक एक प्रीमियम एमपीवी को देश में लॉन्च करने वाली है. यह कार अगस्त 2023 तक देश में आ सकती है. यह एमपीवी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रिबैज वर्जन होगा. इसमें एक 2.0 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड और 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. जो क्रमशः 186 PS और 206 Nm और 174 PS और 205 Nm का आउटपुट जेनरेट करेगा. यानि नई मारुति एमपीवी में इनोवा हाइक्रॉस वाला ही पावरट्रेन मिलेगा. यह ADAS तकनीक के साथ आने वाली कंपनी की पहली कार होगी. यह काफी हद तक इनोवा हाइक्रॉस से मिलती जुलती होगी, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे.


यह भी पढ़ें :- हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट और इलेक्ट्रिक वर्जन में मिलेंगी ये खूबियां, इन फीचर्स से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI