Price Hike: अगर इस कंपनी की कार लेने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, इतनी बढ़ने वाली हैं कीमतें
स्टील और कीमती धातुओं की बढ़ती कीमत की वजह से कार कीमत बढ़ाई जा रही है. इससे पहले अप्रैल 2021 में कार की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था. मारुति सुजुकी भी इससे पहले प्राइस हाइक का ऐलान कर चुकी है.
![Price Hike: अगर इस कंपनी की कार लेने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, इतनी बढ़ने वाली हैं कीमतें Maruti Suzuki and Honda will increase the price of its cars, the reason for the increase in input cost Price Hike: अगर इस कंपनी की कार लेने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, इतनी बढ़ने वाली हैं कीमतें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/31234231/honda-wrv-side.2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद ऑटो मार्केट में तेजी देखी गई है. पिछले महीने कई कार कंपनियों ने बिक्री के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी बीच मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) समेत कई कंपनियों ने अपनी कारों के दाम भी बढ़ाए हैं. अगर आप होंडा की कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको चाहिए कि जल्दी करें क्योंकि होंडा (Honda) अपनी सभी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है. कंपनी के मुताबिक कारों की कीमतों को इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण बढ़ाया जा रहा है. कंपनी के एक अधिकारी की मानें तो स्टील और कीमती धातुओं जैसी चीजों की बढ़ती कीमत के चलते कार की कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है.
इस वजह से बढ़ रही कीमत
होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग एंड सेल्स राजेश जील ने बताया कि इनपुट कॉस्ट में हो रही बढ़ोतरी की वजह से कार की कीमत को बढ़ाया जा रहा है. राजेश के मुताबिक कच्चे मालों जैसे स्टील, एल्युमीनियम और अन्य कीमती मेटल्स की प्राइस में तेजी से इजाफा हुआ है जिससे हमारा इनपुट कॉस्ट काफी प्रभावित हो रहा है.
पहले भी बढ़ चुकी है कीमत
बतादें कि होंडा ने इस साल अप्रैल में भी अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया था. वहीं एक बार फिर कंपनी अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी के इंडिया पोर्टफोलियो में Honda Amaze और Honda City सिडान समेत कई शानदार कारें शामिल हैं.
Maruti Suzuki ने भी बढ़ाई कीमत
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर रही है. कंपनी ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते वह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने बताया, 'इस्पात और कुछ कीमती धातुओं, जैसे रोडियम और पैलेडियम की कीमतें काफी बढ़ गई हैं. अप्रैल में हमनें उपभोक्ताओं पर बढ़ी हुई लागत का एक हिस्सा यह सोचकर डाला था कि इन वस्तुओं की कीमतें आखिरकार नीचे आ जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अंतिम उपाय के रूप में हम कंपनी की वित्तीय सेहत को बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें
खुशखबरी: अगर आपके पास भी है इस कंपनी की कार तो 31 जुलाई तक मिलेगी ये फ्री सर्विस
Best Selling Car: हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ Maruti Suzuki की इस कार ने जीता नंबर वन का खिताब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)