देश की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी कारों की कीमत में इजाफा करने जा रही है. टाटा ने घोषणा की है कि वह एक अक्टूबर से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी. टाटा अपनी कारों की कीमत दो फीसदी तक बढ़ाएगी. इसके पीछे की वजह कंपनी ने स्टील समेत दूसरे कंपोनेंट्स के दाम बढ़ना बताया है. लागत में बढ़ोतरी होने की वजह से कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. 


दाम कम करने के किए प्रयास
टाटा मोटर्स की तरफ से कहा गया कि मैन्युफैक्चरिंग में अलग-अलग लेवल पर लागत को कम करके कारों के दाम कम करने के प्रयास किए गए हैं. लागत की ही वजह से कई अन्य कंपनियों ने भी अपने मॉडल्स के दाम बढ़ाए हैं. इससे पहले टाटा मोटर्स ने अगस्त में अपनी कारों के दाम बढ़ाए हैं. टाटा के मुताबिक घरेलू बाजार में अगस्त में महीने में उसकी बिक्री 28,018 यूनिट की रही, जो साल 2020 में इसी महीने में 18,583 यूनिट रही थी. पिछले साल के मुकाबले इसमें 51 फीसदा का इजाफा हुआ है. 


अगस्त में इतनी हुई सेल
अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल सेल अगस्त में 53 फीसदी तक बढ़ी है. कंपनी ने पिछले महीने में कुल 54,190 यूनिट्स की सेल की. वहीं पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 35,420 यूनिट्स की सेल की थी. इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री अगस्त महीने में 66 फीसदी तक बढ़ी है. कंपनी ने अगस्त 2021 में 29781 कमर्शियल व्हीकल्स की सेल की थी.  जबकि अगस्त 2020 में यह बिक्री 17,889 यूनिट रही है.


मारुति ने भी बढ़ाए दाम
टाटा मोटर्स के अलावा मारुति सुजुकी ने भी तीसरी बार एक मॉडल को छोड़कर अपने सभी मॉडल्स के सभी वेरिएंट्स के दाम बढ़ा दिए हैं. मारुति सुजुकी ने जनवरी और अप्रैल में कीमतों में कुल मिलाकर करीब 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है.


ये भी पढ़ें


New BR-V 2021: भारत में होंडा की नई SUV हो सकती है New BR-V 2021 , जानें इसके फीचर्स


नितिन गडकरी बोले- सिर्फ अमीर ही नहीं हर किसी की सुरक्षा है जरूरी, सस्ती कारों में भी होने चाहिए 6 एयरबैग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI