Price hike on Maruti Cars: देश की शीर्ष कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपने सभी वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी का एलान कर दिया. ये बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगी. वहीं वाहनों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की वजह को महंगाई और रेग्यूलेटरी रिक्रूटमेंट्स के साथ मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को बताया गया है.
अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग बढ़ोत्तरी
मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया, जो 1 अप्रैल से लागू होंगी. हालांकि कंपनी ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी, कि कंपनी अपनी गाड़ियों पर कितनी बढ़ोत्तरी करने जा रही है.
जबकि कंपनी हाल ही में 16 जनवरी 2023 को अपने लाइनअप की सभी गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतों में 1.1% की बढ़ोत्तरी कर चुकी है, जिसकी वजह कंपनी ने वाहनों में इनपुट कॉस्ट में होने वाली बढ़ोत्तरी को बताया था.
टाटा मोटर्स ने भी बढ़ाए दाम
वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने भी हाल ही में अपनी सभी कॉमर्शियल गाड़ियों की कीमत में 5% तक की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा कर दी है. टाटा की गाड़ियों पर ये बढ़ी हुई कीमतें भी 1 अप्रैल 2023 से ही लागू होंगी, जिसकी वजह बीएस6 फेज-2 के नए आरडीई नॉर्म्स ही है. जो 1 अप्रैल 2023 से लागू हो जायेंगे. टाटा भी इससे पहले फरवरी 2023 में मेकिंग कॉस्ट बढ़ने के चलते अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में 1.2% की वृद्धि कर चुकी है.
देश की पहली सीएनजी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉंन्च कर चुकी मारुति
मारुति ने कुछ दिन पहले ही ग्राहकों की पसंदीदा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च कर चुकी है, जो अपने सेगमेंट में देश की पहली फैक्ट्री फिटेड सीएनजी गाड़ी है. कंपनी अपनी इस कार के लिए 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी माइलेज का दावा कर रही है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI