Maruti Suzuki to hike prices of cars from January: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को एलान किया है कि जनवरी 2024 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में बताया कि बढ़ते दबाव के कारण उसने कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे इन्फ्लेशन और कमोडिटी प्राइस में बढ़ोतरी के चलते जनवरी 2024 से अपनी गाड़ियों के प्राइस बढ़ाने की प्लानिंग है. हालांकि कंपनी कॉस्ट रिडक्शन के लिए भरसक प्रयास करती है कि दामों में बढ़ोतरी न की जाये लेकिन बाज़ार में लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते ऐसे कदम उठाने पड़ रहे हैं.
मारुति सुजुकी, भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल छोटी कार ऑल्टो से लेकर मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल इनविक्टो तक की बिक्री करती है, जिनकी कीमत ₹3.54 लाख रुपये से ₹28.42 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच हैं. हालांकि, कितनी बढ़ोतरी होगी कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है.
इस साल भी हुई थी बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी ने इस साल भी 1 अप्रैल को अपने सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाई थी. इससे पहले जनवरी 2023 में भी कंपनी ने कहा था कि उसने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में लगभग 1.1% की बढ़ोतरी की है.
लगातार बढ़ रहा है कंपनी का कारोबार
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अक्टूबर में 1,99,217 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी, जो अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज हुई है. साल-दर-साल के हिसाब से 19% की ग्रोथ हुई है. वहीं अक्टूबर 2022 में 1,67,520 यूनिट्स डिस्पैच की थीं. कंपनी ने अक्टूबर में 1,77,266 यूनिट्स की बिक्री, जो अब तक का सबसे अच्छा घरेलू मासिक प्रदर्शन रहा है. जो कि पिछले एक साल पहले इसी पीरियड में 1,47,072 यूनिट्स की बिक्री से 21 फीसदी ज्यादा है.
एमएसआई ने कहा कि अक्टूबर 2023 में उसका निर्यात 21,951 इकाई रहा, वहीं पिछले साल इसी महीने में 20,448 यूनिट्स एक्सपोर्ट किया था. शुक्रवार को एमएसआई के शेयर 0.072% गिरकर ₹10,481 पर आ गये हैं, हालांकि आज सोमवार, 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद हैं.
यह भी पढ़ें :- सेकंड हैंड कार खरीदने का इरादा है तो ये टिप्स आएंगे काम, हो सकती है अच्छी बचत!
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI