नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए लॉकडाउन के बीच ऑटो इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान हुआ है, लेकिन इस बीच मारुति सुजुकी ने एक अपने ग्राहकों के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है.


मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ग्राहक के लिए वाहनों की वारंटी और सर्विस समय सीमा बढ़ा दी है. एमएसआई ने एक बयान में कहा, "जिन ग्राहकों के वाहनों की फ्री सर्विस, वारंटी और विस्तारित वारंटी 15 मार्च 2020 से 30 अप्रैल 2020 के बीच खत्म हो रही है, उसे अब 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है."


वहीं इस लॉकडाउन से भारत में लॉन्च होने वाली कई कारों की लॉन्चिंग डेट टल गई है. अब ग्राहकों को इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. भारत में महिंद्रा XUV300 Sportz एडिशन, नई होंडा सिटी, होंडा WR-V फेसलिफ्ट, स्कोडा रैपिड 1.0 TSI, Mercedes-Benz EQC समेत कई कारों की लॉन्चिंग टल गई है.


ये भी पढ़ें


Coronavirus Impact: भारत में इन 5 कारों की लॉन्चिंग टली, अब करना होगा इंतजार


Royal Enfield की नई बाइक Meteor 350 भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, जानें डिटेल्स

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI