Maruti Cars Sales Reports: अप्रैल 2023 में मारुति की इन दो कारों का रहा जलवा, देखती रह गयीं बाकी गाड़ियां
Car Sales Report: मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में जल्द ही मारुति सुजुकी जिम्नी भी जुड़ने वाली है. जिसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों से होगा.
Car Sales Report April 2023: घरेलू बाजार में ग्राहकों की सबसे ज्यादा पसंदीदा कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2023 में बिक्री की गयी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है. जिसके मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने कुल 1,60,529 यूनिट्स की बिक्री की. जिसके मुताबिक कंपनी ने सालाना तौर पर 6.6% की बढ़ोत्तरी हासिल की है. जबकि कंपनी ने पिछली साल इसी महीने में 1,50,661 यूनिट्स की बिक्री की थी.
सब ज्यादा बिकीं एसयूवी गाड़ियां
इस समय मारुति सुजुकी की एसयूवी सेगमेंट में हिस्सेदारी 21% प्रतिशत की है. जिसमें ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और हाल ही में लॉन्च हुई फ्रॉन्क्स का खास योगदान है. इसके अलावा जल्द ही मारुति सुजुकी के इस पोर्टफोलियो में जल्द ही मारुति सुजुकी जिम्नी भी जुड़ने वाली है. जिसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों से होगा. कंपनी अपनी लॉन्च होने वाली कार जिम्नी के लिए पहले से ही 26,500 बुकिंग हासिल कर चुकी है. कंपनी ने फ्रॉन्क्स के लिए भी लगभग इतनी ही बुकिंग्स मिलने का दावा किया था.
3.73 लाख गाड़ियों की देनी है डिलीवरी
मारुति की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, कंपनी के पास इस समय 3.73 लाख गाड़ियों की बुकिंग हैं, जो बाकी गाड़ियों के लिए हैं. जिनमें बलेनो स्विफ्ट डिजायर, ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगन आर, इग्निस, सियाज, अर्टिगा, एक्सएल6, और इको जैसी गाड़ियां शामिल हैं. हाल ही में कंपनी ने अपने लाइनअप की सभी गाड़ियों में नए सेफ्टी फीचर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) को जोड़ा है.
मारुति गाड़ियों की कीमत
वहीं भारत में बिकने वाली मारुति की गाड़ियों की कीमत की बात करें तो, एंट्री लेवल कार ऑल्टो से 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर ग्रैंड विटारा के टॉप मॉडल अल्फा प्लस हाइब्रिड CVT DT के लिए 19.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित अपनी नयी 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी का खुलासा किया है, जिसकी लॉन्चिंग कंपनी अगले दो महीनों में करेगी.