Maruti Suzuki Arena: देश की नंबर एक यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी महिलाओं की सबसे बड़ी पसंद बनकर उभरी है. मारुति सुजुकी का दावा है कि वह अब तक महिलाओं को 9 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री कर चुकी है. इस संबंध में मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को महिला दिवस के मौके पर एक रिपोर्ट जारी की और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए एक खास मुहिम की शुरुआत की.


इतनी बढ़ी महिला खरीदार


मारुति सुजुकी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसने अब तक एरिना डीलरशिप के तहत 9 लाख से ज्यादा महिलाओं को कारें बेची हैं. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2017-18 से साल 2023-24 के बीच कार खरीदने वाली महिलाओं की संख्या में काफी इजाफा देखा गया है. जहां 2017-18 में जहां 18 फीसदी महिलाएं मारुति सुजुकी कारें खरीद रही थीं, अब उनका हिस्सा बढ़कर 2023-24 में 28 फीसदी पर पहुंच गया है.


मारुति सुजुकी का नया अभियान


मारुति सुजुकी एरिना ने महिला ड्राइवरों की बढ़ती संख्या को लेकर नया अभियान शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य पूरे देश में कार चलाने वाली महिलाओं की संख्या और बढ़ाना है. इस अभियान के तहत महिलाओं की कहानियां सबसे सामने लाई जाएंगी. इसे कंपनी ने एरिना जर्नी नाम दिया है. कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने एरिना जर्नी के लॉन्च के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि साल 2023-24 में 28 फीसदी से ज्यादा महिलाओं ने मारुति सुजुकी को चुना है, जो उनकी कंपनी के लिए गर्व की बात है. शशांक श्रीवास्तव ने आगे कहा कि एरिना जर्नी हमारे लिए एक अभियान से भी बढ़कर है. ये ब्रांड के डेडिकेशन, एमपावरमेंट और उपभोक्ता की केंद्रीयता को दर्शाता है.


मारुति सुजुकी लंबे समय से सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी बनी हुई है. भारतीय कार बाजार में दबदबा रखने वाली ये कंपनी दो डीलरशिप-नेक्सा और एरिना के जरिए अपनी कारों की बिक्री करती है. नेक्सा के जरिए मारुति सुजुकी की प्रीमियम कारें बेची जाती हैं. एरिना डीलरशिप में ज्यादातर छोटी कारें आती हैं.


ये भी पढ़ें


हुंडई की गाड़ियों पर मार्च में मिल रहा भारी डिस्काउंट, 43 हजार रुपये तक की करें बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI