Maruti Suzuki AMT Transmission Car: मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की है. कार निर्माता कंपनी ने ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) कारों के दाम घटाए हैं. कंपनी ने इस प्राइस कट के बारे में ऑफिशियल स्टेटमेंट देकर खुद जानकारी शेयर की है. मारुति ने ये कीमतें अपनी कुछ बजट-फ्रेंडली गाड़ियों पर कम की हैं. कारों की नई कीमतों को कंपनी ने 1 जून से लागू भी कर दिया है.


मारुति की कारों के घटे दाम


मारुति सुजुकी ने अपनी कारों पर सीधे पांच हजार रुपये कम किए हैं. मारुति ने ये कटौती AGS वेरिएंट्स कारों पर की हैं. मारुति की इन कारों में ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सिलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, फ्रोंक्स, डिजायर और इग्निस जैसे मॉडल शामिल हैं. मारुति सुजुकी ने कहा कि 'आज से कंपनी AGS वेरिएंट्स के सभी मॉडल्स पर प्राइट कट करने जा रही है'.


क्या हैं ये AGS वेरिएंट्स?


AGS वेरिएंट्स एक तरह से ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन मॉडल हैं, जिनमें AMT एक इंटेलीजेंट शिफ्ट कंट्रोल एक्यूरेटर की तरह काम करता है, जिसे ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट द्वारा ऑपरेट किया जाता है. आसान भाषा में समझें तो इस तरह की कारों में क्लच और गियर ड्राइविंग कंडीशन का अंदाजा लगाते हुए अपने आप काम कर सकते हैं. इसमें क्लच अपने आप एंगेज और डिस्एंगेज होता है. वहीं गियर भी वाहन की ड्राइविंग स्थिति को समझते हुए ये तय करता है कि कार को किस गियर में शिफ्ट करना है. 


मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 हुईं लॉन्च


मारुति सुजुकी ने हाल ही में 2024 स्विफ्ट को मार्केट में उतारा है. नई स्विफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये से शुरू है. कंपनी ने नई स्विफ्ट के आकार को पिछले मॉडल की तरह ही रखा है, लेकिन इसके डिजाइन में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं. इस कार में नया फ्रंट बंपर लगाया गया है. साथ ही नए साइज की हेडलाइट्स और नए अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.


ये भी पढ़ें


जानें कब लॉन्च होगी नई Jeep Compass; EV, टर्बो पेट्रोल और डीजल पॉवरट्रेन से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI