नई दिल्लीः वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी देश में जल्द ही अपनी नई कार प्रीमियम हैचबैक बलेनो को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने हाल में ही इसका एक नया टीजर जारी किया है. बलेनो के इस टीजर की टैगलाइन ‘अ बिग सरप्राइज इज कमिंग सून’ है. इस टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि मारुति सुजुकी जल्द ही बलेनो हैचबैक का नया अपडेट एडिशन लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी यह कार हाल ही में लॉन्च ही हुंडई i20 का मुकाबला करने के लिए बलेनो हैचबैक का एक नया एडिशन पेश कर सकती है. मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक को कंपनी बीएस6 बूस्टरजेट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही लॉन्च कर सकती है.


क्या हो सकते हैं मारुति सुजुकी बलेनो के फीचर्स


बलेनो हैचबैक के नए एडिशन में नई स्पोर्टी बॉडी किट और शानदार इंटीरियर मिलने की संभावना है. मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक को कंपनी बीएस6 बूस्टरजेट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में बूस्टरजेट इंजन को बंद कर दिया था. यह इंजन 100.5bhp की पावर और 150Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम करता है. इस इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को पेश करेगी.





क्या हैं हुंडई i20 के फीचर्स


नई Hyundai i20 कार भारत में लॉन्च हो चुकी है. इसका नया प्रीमियम हैचबैक एडिशन पहले की तुलना में पूरी तरह अलग स्टाइल वाला है. नई i20 को बड़े टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे टूल्स से लैस किया गया है, जो इसे सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर वाली हैचबैक कार बनाते हैं. इसके अलावा कार दो पेट्रोल इंजन और डीजल पॉवरप्लांट के बीच एक विकल्प के साथ भी उपलब्ध है.


कौन सी कार में ज्यादा फीचर्स


नई जेनरशन की हुंडई i20 की स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एस्टा और एस्टा (O) ट्रिम्स के लिए 10.25-इंच यूनिट, 50 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. कार स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, एयर क्वालिटी इंडिकेटर और ऑटोमैटिक हैडलैंप्स के साथ ऑक्सीबॉस्ट एयर प्यूरीफायर से लैस है. हैचबैक में हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है.


दूसरी तरफ मारुति सुजुकी बलेनो सात इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो, एमआईडी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, पुश-बटन स्टॉप / स्टार्ट, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप आदि फीचर्स से लैस है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI