Maruti Suzuki Baleno: लोगों के सिर चढ़ी मारुति सुजुकी की ये कार, 23 का माइलेज और कीमत महज इतनी
मारुति सुजुकी बलेनो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है. इस कार की पिछले महीने 14 हजार के करीब यूनिट्स सेल हुई है. ये कार 25 का माइलेज प्रदान करती है.
Maruti Suzuki Baleno: मारुति सुजुकी इंडिया की गाड़ियों को भारतीयों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसका कारण कारों का जबरदस्त माइलेज और कम कीमत है. मारुति सुजुकी ऑल्टो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शुमार है. वहीं लोगों को अब कंपनी की बलेनो काफी पसंद आ रही है. मारुति सुजुकी बलेनो एक माइलेज कार है जो लोगों के बजट में फिट बैठती है. वहीं इसमें आपको बेहतरीन माइलेज के साथ जोरदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.
मारुति सुजुकी बलेनो की बढ़ी डिमांड
पिछले महीने यानी जून 2024 में हैचबैक गाड़ियों की काफी डिमांड देखी गई है. टॉप 5 गाड़ियों की लिस्ट में टाटा पंच ने अव्वल स्थान हासिल किया है. वहीं मारुति सुजुकी बलेनो 5वें स्थान पर रही है. पिछले महीने मारुति सुजुकी बलेनो की कुल 14,895 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं पिछले साल इस कार की 14077 यूनिट्स बिके थे. इस हिसाब से सालाना आधार पर कार की बिक्री में 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
कई खूबियों से है लैस
मारुति सुजुकी बलेनो को कंपनी सिग्मा, डेल्टा और ज़िटा जैसे कई वेरिएंट्स में बेचती है. साथ ही बाजार में इसका ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे जैसे कई रंग भी मौजूद हैं. यह एक 5 सीटर बजट फ्रेंडली कार मानी जाती है.
इंजन पर नज़र डालें तो इस कार में दो इंजनों का विकल्प मिलता है. इसमें एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 90 पीएस की मैक्स पावर के साथ 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो ये इंजन 77.5 पीएस की पावर के सात 98.5 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करता है.
साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी के अनुसार मारुति सुजुकी बलेनो का पैट्रोल वेरिएंट 22.35 से लेकर 22.94 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. वहीं इस कार का सीएनजी वेरिएंट 30.16 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है.
शानदार फीचर्स
मारुति सुजुकी बलेनो में 318 लीटर का बूट स्पेस दिया हुआ है. वहीं ये कार 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री जैसे बेहतरीन फीचर्स से लैस है.
इसके अलावा सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी और ईएसपी भी दिया गया है. इतना ही नहीं इसमें हिल-होल्ड असिस्ट के साथ 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग कैमरा भी मौजूद है.
कितनी है कीमत
मारुति सुजुकी बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 8.45 लाख रुपये से शुरू होकर 12.25 लाख रुपये तक जाती है. वहीं भारतीय बाजार में यह कार Tata Altroz और Hyundai i20 जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें: 2024 Maruti Suzuki Swift: नई मारुति स्विफ्ट की क्रैश टेस्ट में निकली हवा, मिले मात्र इतने स्टार