Maruti की यह पॉपुलर कार मिल रही है टैक्स फ्री! अभी खरीदने पर होगी 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत
Maruti Suzuki Baleno: सीएसडी यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर मारुति सुजुकी बलेनो को 28 फीसदी की बजाय सिर्फ 14 फीसदी जीएसटी पर खरीदा जा सकता है. इसके चलते कार की कीमत पर टैक्स की बचत की जा सकती है.
Maruti Suzuki Baleno on CSD Price: मारुति सुजुकी बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक के रूप में जानी जाती है, जोकि एक बेस्ट सेलिंग कार है. पिछले महीने यानी नवंबर 2024 में इस कार की कुल 16 हजार 253 यूनिट सेल की गई. बलेनो को सेना के जवानों के लिए सीएसडी कैंटीन के माध्यम से भी बेचा जाता है.
सीएसडी यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर मारुति सुजुकी बलेनो को 28 फीसदी की बजाय सिर्फ 14 फीसदी जीएसटी पर खरीदा जा सकता है. इसके चलते कार की कीमत पर टैक्स की बचत की जा सकती है. सीएसडी पर बलेनो की शुरुआती सिग्मा वेरिएंट की कीमत 5 लाख 90 हजार रुपये है. बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये है. इसे बेस वेरिएंट को सीएसडी माध्यम से खरीदने पर आप 76 हजार रुपये तक बचा सकते हैं.
इसके अलावा अल्फा वेरिएंट की सीएसडी कीमत 8 लाख 20 हजार रुपये है. जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.38 लाख रुपये है. इस वेरिएंट को सीएसडी के माध्यम से खरीदने पर टैक्स में 1.18 लाख रुपये बचा सकते हैं. यह छूट मारुति बलेनो के सभी वेरिएंट पर लागू है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फायदा सिर्फ देश के जवानों और उनकी फैमिली के लिए है.
मारुति बलेनो कार में मिलते हैं ये फीचर्स
मारुति बलेनो कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto, OTA अपडेट्स, एक Arkamys-sourced म्यूजिक सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), क्रूज़ कंट्रोल, रियर AC वेंट्स जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
इसके साथ ही कार में आपको हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग मिल जायेंगे. यहां एक बात ध्यान देने वाली है ज्यादातर फीचर्स टॉप मॉडल या अपर वेरिएंट में ही दिए गये हैं. इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल जाएगा, जो अधिकतम 89bhp का पावर आउटपुट और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
सीएनजी मोड में इंजन 76bhp की पावर और 98.5Nm का टार्क जनरेट करने में कैपेबल है. माइलेज की बात करें तो कंपनी क्लेम करती है की एक किलो CNG पर 30.61 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
खरीदने का है प्लान तो देरी न कीजिए! इस तारीख से महंगी हो जाएगी Mahindra Scorpio