Maruti SUzuki Baleno: मारुति सुजुकी देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी है. कंपनी हैचबैक से लेकर MPV तक की बिक्री करती है. लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इसकी मुख्य वजह ये भी है कि मारुति सुजुकी की कारें माइलेज के मामले में बढ़िया होती हैं. इनका मेंटेनेन्स कॉस्ट भी कम होता है. मारुति की बलेनो भी देश में खूब पसंद की जाती है, इसे कंपनी नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचती है. 


पिछले महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो मारुति सुजुकी बलेनो जनवरी 2023 में बिक्री के मामले में टॉप 10 सेलिंग कारों में दूसरे स्थान पर काबिज रही है. कंपनी ने इसकी कुल 16,357 यूनिट्स की बिक्री किया है. पहले स्थान पर मारुति स्विफ्ट का कब्ज़ा रहा है. स्विफ्ट बलेनो से मामूली अंतर से आगे रही है. स्विफ्ट की बिक्री की बात करें तो पिछले महीने कुल 16,440 लोगों की पसंद बनी है. अगर आप भी बलेनो कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा विकल्प हो सकता है.


मारुति बलेनो इंजन और माइलेज



कंपनी इसे अपने प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचती है. न्यू अपडेटेड मारुति बलेनो फेसलिफ्ट को 23 फरवरी 2022 को लॉन्च हुई थी. यह कार सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा सीएनजी, जीटा, जीटा सीएनजी और अल्फा समेत 6 वेरिएंट में उपलब्ध है.



वहीं इंजन की बात करें तो इसमें आपको1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल जाएगा, जो अधिकतम 89bhp का पावर आउटपुट और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. सीएनजी मोड में इंजन 76bhp की पावर और 98.5Nm का टार्क जनरेट करने में कैपेबल है. माइलेज की बात करें तो कंपनी क्लेम करती है की एक किलो CNG पर 30.61 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है.


फीचर्स के मामले में भी है जबरदस्त



इस कार के फीचर्स की बात करें तो 9 इंच के स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto, OTA अपडेट्स, एक Arkamys-sourced म्यूजिक सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), क्रूज़ कंट्रोल, रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. साथ ही आपको हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग मिल जायेंगे. यहां एक बात ध्यान देने वाली है ज्यादातर फीचर्स टॉप मॉडल या अपर वेरिएंट में ही दिए गये हैं.


मात्र 10 हजार रुपये की EMI पर आपकी हो सकती है बलेनो


अगर आप भी इस कार को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कम्पलीट EMI की डिटेल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. कीमत की बात करें तो 6.56 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. वहीं इस कार के के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत लगभग 7.51 रुपये के आसपास है. अगर इसके बेस मॉडल को 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं तो 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए कार की EMI लगभग 10,000 रुपये हो जाएगी. साथ ही आप कंपनी की तरफ से दिए जा रहे मंथली ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं.


यह सारी गणना ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार है. हालांकि यदि आप ईएमआई पर कार खरीदने जा रहे हैं तो एक बार खुद भी अपने बजट और ईएमआई की जांच ज़रूर कर लें.


किससे है मुकाबला


मारुति सुजुकी बलेनो बालेनों का मुकाबला Hyundai i20, Tata Altroz, Honda Jazz, Volkswagen Polo and Toyota Glanza जैसी कारों से होता है.


यह भी पढ़ें :- Sunroof Cars: सनरूफ वाली कार 'मजा ही नहीं, सजा भी देती है', जान लीजिये कैसे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI