Premium Hatchback: भारत में ये पॉपुलर कार हुई टैक्स फ्री! गाड़ी खरदीने पर होगी लाखों रुपये की बचत
Premium Hatchback Price: भारतीय बाजार की पॉपुलर गाड़ियों में से एक मारुति बलेनो पर विशेष ऑफर जारी है. इस ऑफर के चलते मारुति की इस कार पर लाखों रुपये की बचत की जा सकती है.
Maruti Suzuki Baleno: भारतीय बाजार की गाड़ियों पर कई तरह के ऑफर दिए जाते हैं. इन ऑफरों का लाभ उठाकर लोग लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं. वहीं इंडियन मार्केट की पॉपुलर कार मारुति बलेनो के सीएनजी वेरिएंट को कंपनी ने टैक्स फ्री कर दिया है. इस कार को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से बिना किसी अतिरिक्त टैक्स दिए खरीदा जा सकता है.
इन विशेष लोगों को ऑफर का लाभ
इस कैंटीन स्टोर पर कारें देश सेवा करने वाले जवानों के लिए बेची जाती हैं. देश की सेवा में लगे जवान अगर इस स्टोर से कार खरीदते हैं, तो उन्हें कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है. गाड़ियों पर 28 फीसदी GST लगाया जाता है. वहीं CSD से गाड़ी खरीदने वालों को केवल 14 फीसदी ही इस टैक्स का भुगतान करना होता है.
मारुति बलेनो के CNG वेरिएंट्स
मारुति बलेनो के CNG वेरिएंट्स में दो मॉडल शामिल हैं. इस कार के डेल्टा और जेटा ये दोनों मॉडल भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं. मारुति बलेनो के डेल्टा सीएनजी मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 8.40 लाख रुपये है. अगर इस कार को CSD से खरीदा जाए, तो कीमत 7,24,942 रुपये हो जाएगी.
वहीं मारुति बलेनो के जेटा सीएनजी की एक्स-शोरूम प्राइस 9.33 लाख रुपये है. इस कार को कैंटीन स्टोर्ट डिपार्टमेंट से खरीदने पर कीमत 8,07,187 रुपये है. इन गाड़ियों को CSD से खरीदने पर करीब 1.25 लाख रुपये की बचत की जा सकती है.
मारुति बलेनो के फीचर्स
मारुति बलेनो में हेड-अप डिस्प्ले लगा है. इस गाड़ी में 22.86 सेंटीमीटर का HD स्मार्टप्ले प्रो प्लस का फीचर भी दिया गया है. इसके साथ ही गाड़ी को सही तरीके से पार्क करने के लिए 360-डिग्री व्यू कैमरा का फीचर भी दिया गया है. लोगों की सुरक्षा के लिए गाड़ी में 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं. ये कार सात कलर वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें
महिंद्रा का क्या है मोहम्मद से कनेक्शन? 1947 की घटना ने बदल दिया इतिहास