(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maruti Suzuki Baleno vs Fronx: मारुति सुजुकी बलेनो या फ्रॉन्क्स, कौन सी कार है बेहतर? चुटकियों में समझ लीजिये
Maruti Suzuki Cars Comparison: मारुति सुजुकी बलेनो को 6.61 लाख रुपए की एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के लिए 7.46 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत खर्च करनी होगी.
Baleno vs Fronx: अगर आप मारुति की पॉपुलर हैचबैक कार मारुति सुजुकी बलेनो या हाल ही में लॉन्च हुई, मारुति सुजुकी की बलेनो पर ही आधारित नई एसयूवी फ्रॉन्क्स को लेकर कंफ्यूजन में हैं. कि कौन सी गाड़ी खरीदें. तो हम आपको यहां इन दोनों गाड़ियों के बारे में आसान भाषा में बताने जा रहे हैं. ताकि आप अपनी कन्फूजन को दूर कर जरुरत के मुताबिक, अपनी पसंदीदा कार का चुनाव कर सकें.
मारुति सुजुकी बलेनो और फ्रॉन्क्स कीमत
दोनों गाड़ियों की कीमत की बात करें तो, मारुति सुजुकी बलेनो को 6.61 लाख रुपए की एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के लिए 7.46 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत खर्च करनी होगी.
मारुति सुजुकी बलेनो और फ्रॉन्क्स इंजन
दोनों गाड़ियों में मिलाने वाले पावर ट्रेन की बात करें तो, मारुति सुज़की बलेनो में कंपनी 1197 cc (सीएनजी टॉप मॉडल में) इंजन ऑफर करती है. जिसके लिए 30.61 किमी/लीटर के माइलेज (पेट्रोल पर) का दावा करती है. तो वहीं मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में 1197 cc इंजन (पेट्रोल टॉप मॉडल) ऑफर करती है. जिसके लिए 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है. दोनों ही गाड़ियों में आटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.
किसे खरीदना होगा बेहतर
अपने लिए दोनों में से एक बेहतर विकल्प चुनना आपकी जरुरत और बजट पर निर्भर करेगा. हालांकि थोड़े से बजट और माइलेज के अंतर के साथ हैचबैक की जगह एसयूवी अच्छा विकल्प हो सकता है.
इनसे होता है मुकाबला
मारुति सुजुकी बलेनो को टक्कर देने वाली गाड़ियों की बात करें तो, इसका मुकाबला हुंडई आई20, टाटा अलट्रोज जैसी प्रमुख हैचबैक गाड़ियों से होता है. वही मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर जैसी गाड़ियां शामिल हैं.