Maruti Suzuki Brezza: देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति ब्रेज़ा की खूब बिक्री होती है. कंपनी ने साल 2016 में इसे लॉन्च किया था. उस समय इसका नाम मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेजा था. वहीं पिछले साल जून महीनें में अपडेटेड नई ब्रेजा लॉन्च किया था. कंपनी ने इसके नाम में विटारा शब्द हटा दिया था जिसे आगे चलकर इसका इस्तेमाल अपनी फ्लैगशिप एसयूवी के लिए किया, इसे भी पिछले साल लॉन्च किया है. मारुति ब्रेज़ा अपने सेगमेंट में बहुत कम समय में अपना स्थान बनाने में सफल रही. लुक और डिजाइन के मामले में भी यह SUV शानदार है. अगर आप भी इसे ख़रीदने कि प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं इसकी, कीमत, खासियत के बारे में, तो चलिए जानते हैं इसकी डिटेल्स के बारे में.


मारुति ब्रेजा फीचर्स 


कंपनी ने अपनी पॉपुलर ब्रेजा को बॉक्सी सिल्हूट डिजाइन में पेश किया था. इस एसयूवी में आपको एक न्यू डिजाइन ग्रिल, ट्विन सी-शेप के LED DRLs, न्यू ऑल-LED हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील और LED टेल लैंप मिलते हैं. यह SUV कई कलर ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. साथ ही आपको इस एसयूवी में Android Auto, Apple CarPlay के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से अधिक कनेक्टेड फंक्शन दिये गये हैं. कुछ अन्य दमदार फ़ीचर्स में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), छह एयरबैग तक, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और बहुत कुछ मिलता है.


मारुति ब्रेजा इंजन  


यह भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है. पिछले साल अगस्त से हर महीने करीब 15 हजार यूनिट्स की बिक्री हो जाती है. वहीं इस साल जनवरी में 14,359 लोगों की पसंद बनी है. इंजन और पॉवर की बात करें तो नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, इसी इंजन का यूज कंपनी एक्सएल6 और एर्टिगा में भी करती है. यह इंजन 101 bhp की पावर और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है.


फीचर्स और कीमत


मारुति ब्रेजा के प्राइस की बात करें तो 8.18 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.03 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है. वहीं इस कार का मुक़ाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट जैसी कारों से होता है.


यह भी पढ़ें :- शानदार फीचर्स के साथ आने वाली है किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, इन गाड़ियों की बढ़ जाएगी टेंशन 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI