1 लाख रुपये में घर ले आएं Maruti Suzuki Brezza CNG, जानें EMI का पूरा हिसाब
Maruti Suzuki Brezza CNG: दिल्ली में इस कार को खरीदने के लिए आपको 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर देने होंगे. इसके लिए आपको 9 लाख 40 हजार 974 रुपये का कार लोन लेना होगा.
Maruti Suzuki Brezza on EMI: अगर आप एक ऐसी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं जोकि किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी दे तो यह खबर आपके लिए ही है. आपके लिए बेस्ट ऑप्शन Maruti Suzuki Brezza हो सकती है जो अक्टूबर 2024 में कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही.
पेट्रोल और सीएनजी इंजन पावरट्रेन के साथ आने वाली ब्रेजा को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसके लिए हम आपको ब्रेजा की ऑन रोड कीमत से लेकर डाउन पेमेंट तक हर चीज की जानकारी देते हैं.
कितने डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं Brezza?
Maruti Suzuki Brezza CNG को आप 9 लाख 29 हजार रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर Lxi CNG वेरिएंट के साथ खरीद सकते हैं. कार पर आपको 65 हजार 30 रुपये का RTO शुल्क और 46 हजार 944 रुपये का इंश्योरेंस अमाउंट देना होगा. इसके अलावा 10 हजार 645 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगेगा. इस तरह इस कार की ऑन-रोड कीमत 10 लाख 40 हजार 974 रुपये हो जाती है.
दिल्ली में इस कार को खरीदने के लिए आपको ब्रेजा के लिए 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर देने होंगे. इसके लिए आपको 9 लाख 40 हजार 974 रुपये का कार लोन लेना होगा. 10 फीसदी ब्याज दर से लोन लेने पर 19 हजार 993 रुपये की 60 EMI बनेगी, जिसे आप 5 साल में चुका सकेंगे.
Maruti Suzuki Brezza का पावरट्रेन
मारुति सुजुकी ब्रेजा के इंजन में पेट्रोल हाइब्रिड और पेट्रोल CNG का ऑप्शन मौजूद है. इस कार में 1.5-लीटर इंजन लगा है, जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों के लिए है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक यूनिट का ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा का पेट्रोल सीएनजी वेरिएंट 99 bhp की पीक पावर देता है और 136 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. वहीं, केवल CNG वेरिएंट में ये कार 86 bhp की पीक पावर देती है और 121.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.
यह भी पढ़ें:-
लॉन्चिंग से पहले ही New Dzire ने जीता सबका दिल, क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग