Maruti Suzuki Brezza: देश में छोटी एसयूवी कारों की खूब बिक्री होती है. इस सेगमेंट में बाजार में ढेर सारे मॉडल्स मौजूद हैं. इस सेगमेंट में एक ऐसी कार मौजूद है, जिसकी बाजार में हर महीने खूब सेल होती है. हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा की, आज हम आपको मारुति ब्रेजा के पूरी डिटेल बताने जा रहे हैं. 


वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस 


मारुति सुजुकी अपनी ब्रेजा को बाजार में चार ट्रिम्स में पेश करती है, जिसमें LXi, VXi, ZXi और ZXi+ शामिल हैं. इसके टॉप-स्पेक ZXi+ वेरिएंट में वैकल्पिक सीएनजी किट भी मिलता है. जबकि इसके ZXi और ZXi+ ट्रिम्स में ब्लैक एडिशन भी उपलब्ध है.



यह कार छह मोनोटोन और तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. जिसमें सिजलिंग रेड, ब्रेव खाखी, एक्सयूबरेंट ब्लू, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ ब्रेव खाखी और स्प्लेंडिड  मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिल्वर मौजूद हैं.


डाइमेंशन 


मारुति सुजुकी ब्रेजा की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm और ऊंचाई 1640 mm है. इसका कर्ब वेट 1110 किलोग्राम, 2500mm का व्हीलबेस, 198 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इस 5 सीटर एसयूवी में 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.



इंजन और माइलेज


इसमें एक 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 103PS की पॉवर 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसके सीएनजी वर्जन में 88PS/121.5Nm का आउटपुट मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. 


इस कार के एलएक्सआई और वीएक्सआई मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में 20.15 किमी/लीटर और जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में 19.89 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है. जबकि इसके वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ वैरिएंट के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 19.8 किमी/लीटर और इसके 
सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में 25.51 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है. 


फीचर्स


मारुति सुजुकी ब्रेजा में फीचर्स के तौर पर वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और चार स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, सिंगल-पैन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.


प्राइस


मारुति सुजुकी ब्रेजा 8.19 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत से लेकर 14.04 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. 


किससे होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला किआ सॉनेट, महिंद्रा XUV300 और टाटा नेक्सन जैसी कारों से होता है. टाटा नेक्सन में एक 1.5L पेट्रोल और एक 1.2L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- मारुति सुजुकी ने किया फ्रोंक्स के वेरिएंट्स और कीमतों का खुलासा, 5 ट्रिम्स में होगी उपलब्ध 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI