Maruti Brezza on Down Payment and EMI: इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा को खूब पसंद किया जाता है. यह कार मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. मारुति सुजुकी ब्रेजा की कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये की रेंज में है. वहीं 15 लाख रुपये में इस गाड़ी के मिड-वेरिएंट को भी खरीदा जा सकता है.
यह कार आम आदमी के बजट में आराम से फिट हो जाती है, जिसके चलते इस कार के लिए लोगों में क्रेज भी देखने को मिलता है. अगर आप इस कार को एक बार पूरी पेमेंट न देकर किस्तों में खरीदना चाहते हैं तो भी आपको इस कार की चाबी मिल जाएगी. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इस कार को डाउन पेमेंट और ईएमआई पर खरीद सकते हैं.
Maruti Brezza की कीमत
मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है. इस कार के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 9.36 लाख रुपये है. मारुति की इस कार का टॉप सेलिंग मॉडल Zxi Plus (Petrol) है. इस वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 14.55 लाख रुपये है. अगर आप यह कार EMI पर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 13.10 लाख रुपये का लोन मिलेगा. लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.
Maruti Brezza के लिए कितनी देनी होगी EMI?
मारुति ब्रेजा को खरीदने के लिए आपको 1.46 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे. इसके साथ ही जितने समय के लिए लोन लेते हैं, तब तक लोन पर लगने वाली ब्याज के हिसाब से हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में जमा करनी होगी.
- मारुति ब्रेजा खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आपको हर महीने करीब 32,600 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- अगर यही लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो बैंक में हर महीने 27,200 रुपये जमा करने होंगे.
- मारुति ब्रेजा के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 23,600 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
- अगर मारुति की ये कार सात साल के लोन पर खरीदी जाती है तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 21,100 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें
Kia Syros vs Skoda Kylaq: कीमत, फीचर्स और पावरट्रेन के मामले में कौन-सी कार बेहतर? यहां जानें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI