मारुति सुजुकी ने महंगी की अपनी ये कार, 10 हजार रुपये तक की हुई बढ़ोतरी
Maruti Suzuki Brezza Price: मारुति सुजुकी की इस कार के मॉडल के 15 वेरिएंट मार्केट में हैं, जिन पर मार्च के महीने में 10 हजार रुपये तक की बढ़त देखने को मिल रही है.
Maruti Suzuki Brezza Price: मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमतों में बढ़त हुई है. कार निर्माता कंपनी ने मार्च के महीने में अपने इस मॉडल के दाम को 10 हजार रुपये तक बढ़ा दिया है. कंपनी ने मार्च की मारुति सुजुकी ब्रेजा के ZXI मॉडल की कीमतों को जारी किया है. इस मॉडल के पेट्रोल इंजन के 11 वेरिएंट मार्केट में हैं. वहीं इसी मॉडल के 4 CNG वेरिएंट के प्राइस की अपडेटेड लिस्ट भी कंपनी ने जारी की है. ब्रेजा के वेरिएंट पर अधिकतम 10 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं.
मारुति सुजुकी ब्रेजा की नई कीमत
मारुति सुजुकी ब्रेजा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है और अब कंपनी ने इस मॉडल पर 10 हजार रुपये तक बढ़ा दिए हैं. कीमत में बढ़ोतरी के बाद इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक हो गई है. मारुति सुजुकी ब्रेजा ने इस महीने अपना कोई भी वेरिएंट बंद नहीं किया है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा के इन मॉडल्स के बढ़े दाम
मारुति सुजुकी ब्रेजा के 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट के 11 मॉडल मार्केट में हैं. इसमें LXI मैनुअल और VXI मैनुअल के दाम में 5 हजार रुपये का इजाफा हुआ है. साथ ही ZXI मैनुअल, ZXI dual tone मैनुअल, ZXI प्लस मैनुअल और ZXI Plus dual tone मैनुअल के दाम में 10 हजार रुपये की बढ़त हुई है. वहीं ZXI ऑटोमेटिक के चारों वेरिएंट की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा के 1.5 लीटर नॉर्मल सीएनजी के चार वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं. इसमें LXI मैनुअल और VXI मैनुअल प्राइस में 5 हजार रुपये की बढ़त देखने को मिली है. तो वहीं ZXI मैनुअल और ZXI dual tone मैनुअल की कीमतों में 10 हजार रुपये का इजाफा हुआ है.
केवल एक वेरिएंट की कीमत घटी
मारुति सुजुकी ब्रेजा के कुल 15 वेरिएंट में केवल एक वेरिएंट के दाम में कटौती की गई है. मारुति सुजुकी ब्रेजा VXI ऑटोमेटिक की कीमत में 5 हजार रुपये की कमी की गई है. इस कार की कीमत 11.14 लाख रुपये से 11.09 लाख रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में खेला करेगी ये धांसू कार! महिंद्रा एक्सयूवी400 और टाटा कर्व को देगी टक्कर