Maruti Suzuki Brezza: चाहिए धांसू फीचर्स वाली स्टाइलिश कार, तो ये गाड़ी आपके लिए हो सकती है बेहतरीन विकल्प
इस कार का मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन जैसी कारों से होता है. टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.
Maruti Brezza LXI: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी देश में कई कारों की बिक्री करती है, जिसमें से सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में उसकी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा भी शामिल है. कंपनी ने अपनी इस कार को पिछले साल बड़ा अपडेट दिया था. जिसके बाद इसकी सेल में काफी इजाफा हुआ है. मार्च 2023 में इस कार की सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी. इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है.
मिलता है शानदार डिजाइन
मारुति ब्रेजा का टॉप वेरिएंट सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, लेकिन इसके बेस वेरिएंट में बहुत सारे टॉप मॉडल वाले फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें बढ़िया माइलेज और एक आकर्षक डिजाइन मिलता है. आज हम आपको इस कार के इसी बेस वेरिएंट के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इस कार में क्या क्या मिलता है.
वेरिएंट और इंजन
मारुति सुजुकी ब्रेजा कुछ चार मेजर ट्रिम्स में बिकती है, जिसमें LXi, VXi, ZXi और ZXi+ शामिल हैं. इस एसयूवी में एक नया 1.5-लीटर, K15C इंजन मिलता है. यह इंजन 103 hp की पॉवर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. जबकि ऊपरी वेरिएंट्स में एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प भी मौजूद है.
ब्रेजा बेस वेरिएंट के फीचर्स
मारुति सुजुकी ब्रेजा के बेस वेरिएंट एलएक्सआई में फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, स्टील रिम्स, हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, शार्क फिन एंटीना, ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, कीलेस एंट्री, ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो, हिल होल्ड असिस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग, इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉइलर, डुअल फ्रंट एयरबैग,रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअली एडजस्टेबल डे/नाइट मिरर और सेंट्रल लॉकिंग शामिल हैं.
किससे होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन जैसी कारों से होता है. टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.