Maruti Grand Vitara vs Maruti Suzuki Brezza: इंडियन मार्केट में हाइब्रिड कारों बोलबाला है, जिनमें डुअल-पावर इंजन लगा मिलता है. इससे कार की पावर और ज्यादा बढ़ जाती है. भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें मौजूद हैं, जो दमदार पावर तो देती ही हैं बल्कि बजट में भी एकदम फिट हो जाती हैं. इन हाइब्रिड कारों में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और ब्रेजा के नाम भी शामिल हैं.


अगर आप इन दोनों में से किसी एक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम दोनों कारों के फीचर्स, कीमत और पावरट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप यह खुद डिसाइड कर पाएं कि आपके लिए कौन-सी कार बेस्ट है. 


Grand Vitara vs Maruti Brezza


मारुति सुजुकी ब्रेज़ा एक ऐसी बजट-फ्रेंडली हाइब्रिड कार है, जिसमें लेटेस्ट टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में डुअल इंटर-डिपेंडेंट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स (ECU) और एक इंटेलीजेंट इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. 


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटाराृ में स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है. इससे इस कार को बैटरी पावर से चलाया जा सकता है. इसके साथ ही जीरो एमिशन मोड पर भी ये कार चल सकती है. स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलोजी की वजह से इस कार को प्योर इलेक्ट्रिक, पेट्रोल मोड और दोनों इंजन की पावर एक साथ में चलाने वाले मोड में आसानी से बदला जा सकता है. ये सभी मोड में बदलाव ड्राइविंग कंडीशन के अनुसार किया जाता है.


ग्रैंड विटारा और ब्रेजा के पावरट्रेन


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. इसके स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ e-CVT गियर बॉक्स जुड़ा है. इस कार में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों का फीचर दिया गया है. कार के अंदर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) का फीचर भी दिया गया है. ये हाइब्रिड टेक्नोलोजी से कार 27.97 kmpl का माइलेज देती है.


मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में 1.5-लीटर एडवांस्ड K सीरीज डुअल जेट डुअल-VVT इंजन का प्रयोग किया गया है. ब्रेज़ा में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को भी जोड़ा गया है. इस कार LXI और VXI वेरिएंट 17.38 kmpl की माइलेज देता है. ZXI और ZXI+MT वेरिएंट 19.89 kmpl का माइलेज देता है. इस कार में सबसे ज्यादा 25.51 km/kg का माइलेज LXI, VXI और ZXI CNG MT वेरिएंट देते हैं.


क्या है ब्रेजा और ग्रैंड विटारा की कीमत?


मारुति सुजुकी की हाइब्रिड कारों की कीमत की बात करें, तो ब्रेज़ा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू है और 14.14 लाख रुपये तक जाती है. वहीं ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 20.09 लाख रुपये तक जाती है.


यह भी पढ़ें:-


Budget 2025 Expectations: वाहन स्क्रैपिंग से लेकर EVs बैटरी में GST कटौती, बजट से ये आस लगाए बैठा है ऑटो सेक्टर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI