Maruti Brezza या Tata Nexon, कौन-सी कार देती है ज्यादा माइलेज? यहां जानें सेफ्टी और फीचर्स
Maruti Brezza vs Tata Nexon: अगर आप इन दोनों गाड़ियों में से किसी एक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम दोनों कारों की सेफ्टी, परफॉर्मेंस और माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं.
Maruti Suzuki Brezza vs Tata Nexon : जब भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बात की जाती है तो इनमें मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन के नाम भी आते हैं, जोकि काफी पॉपुलर गाड़ियां हैं. मारुति सुजुकी ब्रेजा को बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता है जबकि वहीं टाटा नेक्सन को मजबूती और सेफ्टी के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है. ये दोनों गाड़ियां 10 लाख रुपये की रेंज में आती हैं.
अगर आप इन दोनों गाड़ियों में से किसी एक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम दोनों कारों की सेफ्टी, परफॉर्मेंस और माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं.
मारुति ब्रेजा का पावरट्रेन
मारुति ब्रेजा एक हाईब्रिड कार है. यह कार K15 C पेट्रोल+ CNG (बाइ-फ्यूल) इंजन के साथ आती है, जिससे इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में चलाया जा सकता है. इस गाड़ी में लगे इंजन से पेट्रोल मोड पर 6,000 rpm पर 100.6 PS की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 136 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
वहीं सीएनजी मोड में इस गाड़ी से 5,500 rpm पर 87.8 PS की पावर और 4,200 rpm पर 121.5 Nm का टॉर्क मिलता है. मारुति की ये गाड़ी 25.51 km/kg का माइलेज देती है.
टाटा नेक्सन का माइलेज
टाटा नेक्सन हाईब्रिड कार नहीं है. लेकिन ये कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है. टाटा की इस कार में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से 5,500 rpm पर 88.2 PS की पावर मिलती है और 1,750 से 4,000 rpm पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. टाटा नेक्सन 17 से 24 kmpl का माइलेज देती है.
टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.50 लाख रुपये तक जाती है. वहीं मारुति ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 14.14 लाख रुपये तक जाती है. टाटा नेक्सन को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. वहीं मारुति ब्रेजा को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है. टाटा नेक्सन में 382 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है. वहीं ब्रेजा में 328 लीटर का बूट-स्पेस आता है.
यह भी पढ़ें:-
Delhi-NCR में इन गाड़ियों को चलाने पर लगा बैन, राजधानी की हवा खराब होने के चलते फैसला