Flashback 2023: साल 2023 भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए काफी दिलचस्प रहा है. इस साल देश में कई कारें लॉन्च हुई हैं, कुछ कारों को फेसलिफ्ट अपडेट मिला तो कई कारों के स्पेशल वेरिएंट पेश किया गये. आज हम आपको मारुति की तीन नई कारों के बारे में बताने वाले हैं जो इसी साल देश में लॉन्च हुई हैं और भारतीय बाजार में अच्छी खासी मांग है.


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स


मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी पैसेंजर निर्माता कंपनी है. मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में इस साल तीन बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के साथ एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत किया है. इनमें; कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर फ्रोंक्स, ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी और प्रीमियम हाइब्रिड एमपीवी इनविक्टो शामिल है. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कंपनी ने अप्रैल 2023 में लॉन्च किया था. बाजार में फ्रोंक्स की भारी मांग है. यह पांच ट्रिम्स - सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध है. जिनकी कीमत में 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है. पॉवरट्रेन की बात करें तो 1.0L बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन(100bhp/147Nm) और 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (90bhp) इंजन के साथ उपलब्ध है.



मारुति सुजुकी जिम्नी


मारुति जिम्नी को जून 2023 में लॉन्च किया गया था. जिम्नी दो ट्रिम्स; ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध है. जिनकी कीमतें क्रमशः 12.74 लाख रुपये और 15.05 लाख रुपये हैं. हालांकि इस ऑफ-रोड एसयूवी अभी 2.3 लाख तक की छूट पर चल रही है. इसका हालिया लॉन्च एंट्री-लेवल वेरिएंट 10.74 लाख रुपये में उपलब्ध है. पॉवरट्रेन की बात करें तो, जिम्नी में 105bhp की पॉवर जनरेट करने वाला 1.5L, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मैनुअल (5-स्पीड) और ऑटोमेटिक (4-स्पीड) दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मौजूद हैं.



मारुति सुजुकी इनविक्टो


इस साल का कंपनी का सबसे बड़ा लॉन्च प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो है. इनविक्टो, टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी का री-बैज वर्जन है. कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा जुलाई में की थी, जो वर्तमान में 24.82 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह एमपीवी टोयोटा के टीएनजीए-सी 'हाई' प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.0L, 4-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसका कंबाइंड पावर आउटपुट 186bhp है. दिलचस्प बात यह है कि इनविक्टो मारुति सुजुकी की पहली हाइब्रिड-ओनली और ऑटोमेटिक-ओनली कार है.



यह भी पढ़ें :- सिंपल एनर्जी ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 151 किलोमीटर की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI