Maruti Suzuki Celerio CNG: इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर किफायती कारें मौजूद हैं जोकि अच्छा माइलेज भी देती हैं. जब भी हम कोई कार खरीदने का प्लान बनाते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहली चीज यही आती है कि क्या यह कार कम कीमत के साथ ही लागत भी कम लेगी?
मार्केट में ऐसी ही एक कार Maruti Suzuki Celerio CNG है, जिसे सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक माना जाता है. मारुति सुजुकी की यह कार 34.43 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देती है.
Maruti Celerio CNG की कीमत
Maruti Suzuki Celerio CNG की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख 89 हजार रुपये है. इसकी चलाने की लागत मोटरसाइकिल चलाने की लागत से भी कम है, इसलिए यह उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो अपने ईंधन खर्च को कम करना चाहते हैं.
Maruti Suzuki Celerio का पावरट्रेन और फीचर्स
इस कॉम्पेक्ट हैचबैक कार में एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन मिलता है. इसके CNG वर्जन में यह इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और यह 56.7PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जिसमें 60 लीटर का सीएनजी टैंक मिलता है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं. सेलेरियो की लंबाई 3695 मिलीमीटर, चौड़ाई 1655 मिलीमीटर और ऊंचाई 1555 मिलीमीटर है. इसके अलावा सेलेरियो में 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
मारुति सेलेरियो में मिलते हैं ये फीचर्स
मारुति सेलेरियो का पेट्रोल वेरिएंट करीब 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जबकि सीएनजी सिरवेरिएंट करीब 34 km प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है. इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI