Know Your Car: माइलेज के मामले में, मारुति की इस कार के आगे अच्छी-अच्छी गाड़ियां भरती हैं पानी
मारुति की इस कार का मुकाबला टाटा मोटर्स की टाटा टियागो से होता है. इसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. टाटा की ये हैचबैक सबसे सुरक्षित कारों में गिनी जाती है.
![Know Your Car: माइलेज के मामले में, मारुति की इस कार के आगे अच्छी-अच्छी गाड़ियां भरती हैं पानी Maruti Suzuki Celerio Full Specifications and Features Explained in Detail Know Your Car: माइलेज के मामले में, मारुति की इस कार के आगे अच्छी-अच्छी गाड़ियां भरती हैं पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/5e1a4847237135e365dda3851b9275bf1682831071285551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti Suzuki Celerio: अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं और आपको कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली कार चाहिए तो बाजार में इसके लिए कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने वाले जिसकी देश में खूब बिक्री होती है. यह कार है मारुति सुजुकी की सिलेरियो. आइए जानते हैं इस कार की पूरी डिटेल.
वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस
मारुति सेलेरियो LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे चार बड़े वेरिएंट्स में मौजूद है. इसका VXi मॉडल सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है. मारुति सेलेरियो छह मोनोटोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिसमें कैफीन ब्राउन, फायर रेड, ग्लिस्टेनिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर, स्पीडी ब्लू और व्हाइट शामिल है.
डाइमेंशन
मारुति सेलेरियो की लंबाई 3695mm, चौड़ाई 1655 mm और ऊंचाई 1555 mm है. इसका व्हीलबेस 2435 है और इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यह एक 5 सीटर कार है.
इंजन
इस कॉम्पैक्ट हैचबैक कार में एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67पीएस की पॉवर और 89एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन मिलता है. इसके CNG वर्जन में यह इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और यह 56.7PS की पॉवर और 82 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 60 लीटर का सीएनजी टैंक मिलता है.
माइलेज
मारुति सेलेरियो पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन VXi, LXi, ZXi वेरिएंट में 25.24 किमी/लीटर, पेट्रोल एमटी जेडएक्सआई+ वेरिएंट में 24.97 किमी/लीटर, पेट्रोल एएमटी वीएक्सआई वैरिएंट में 26.68 किमी/लीटर, पेट्रोल एएमटी जेडएक्सआई, जेडएक्सआई+ वेरिएंट में 26 किमी/लीटर, और सीएनजी पर 35.6km/kg का माइलेज मिलता है.
फीचर्स
मारुति सेलेरियो में फीचर्स के तौर पर 7 इंच की टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैसिव कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी सहित सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
प्राइस
इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 7.15 लाख रुपये तक जाती है.
किससे होता है मुकाबला
मारुति सेलेरियो का बाजार में टाटा टियागो से मुकाबला होता है, जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. टाटा की यह हैचबैक सबसे सुरक्षित कारों में गिनी जाती है.
यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई हुंडई क्रेटा ईवी, मिलेगी 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)